Thursday, July 5, 2018

शहर मे चलते राहगीरो से मोबाईल फोन छीनने वाले 03 आरोपी, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में, · इनसे चोरी का मोबाईल खरीदने वाला साथी व एक मोबाईल दुकानदार भी बना आरोपी


·         
  • ·         मोबाईल दुकानदार, आरोपियों से सस्ते दामो पर मोबाईल खरीदकर, उन्हे महंगे दामो पर बेचता था  
  • ·         आरोपियों के कब्जें से 09 मोबाईल फोन जप्त


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2018- शहर मे अज्ञात बदमाशों व्दारा रास्ते चलते लोगो से मोबाईल लूटने की घटनाओं को पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमति वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमति ज्योती उमठ के व्दारा इंचार्ज थाना प्रभारी पलासिया श्री ओंकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम व्दारा आरोपी 1.जितेन्द्र सांवले उर्फ जीतू पिता सोहनलाल सांवले उम्र 28 साल जाति बलाई निवासी देवनगर इंदौर स्थाई पता सेलटेक्स कालोनी सिविल लाईन खण्डवा, 2. कपिल पिता रविन्द्र पचौरे उम्र 19 साल निवासी सत्यसाई नगर बिल्डिंग भंवर कुँआ इंदौर स्थाई पता सेलटेक्स कालोनी सिविल लाईन खण्डवा, 3. अंकुश पिता दुलीचंद तावड़े उम्र 20 साल निवासी 867 कृष्णबाग कालोनी इंदौर, 4. राजा पिता रामसिंह जाति बलाई उम्र 18 साल निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग भंवरकुंआ इंदौर, 5. विशाल पिता गोपाल दास भाटिया उम्र 29 साल निवासी 187 काटजू कालोनी इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करनें पर आरोपीगण ने बताया कि जितेन्द्र सांवले, अंकुश व राजा अपनी मोटर सायकिलो का अलग-अलग घटनाओं मे प्रयोग करते थे व सुनसान इलाकों पर जो राहगिर रास्ता चलते हुये मोबाईल फोन पर बात करते मिलतें थे उन्हे निशाना बनाकर मोबाईल लूट लेते थे। इनके व्दारा स्कीम न. 78 विजय नगर, ओल्ड पलासिया, साकेत नगर, गीता भवन, सेन्ट पाल स्कूल, भंवरकुंआ आदि क्षेत्रो से मोबाईल फोन लूटने की घटनाऐ की गई है। आरोपी कपिल व्दारा चोरी का मोबाईल फोन खरीदा गया उसे धारा 411 मे आरोपी बनाया गया है, एवं आरोपी विशाल पिता गोपाल भाटिया की मोबाईल रिपेरिंग की दुकान भाटिया कलेक्शन के नाम से डालर मार्केट की फस्ट फ्लोर पर है इसके व्दारा पांच छीने गये मोबाईल फोन खरीदे गये है यह लूट के मोबाईल फोन खरीदने का अभयस्त आरोपी है। इसने पूछताछ मे बताया कि महज एक दो हजार रूपये मे मोबाईल फोन खरीद कर उनके पार्टस निकाल कर ग्राहको को मंहगे दामो मे बेच देता था। आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र इस गिरोह का सरगना है इससे लूट के दो मोबाईल फोन व एक मोटर सायकिल होण्डा कंपनी की स्टनर एमपी 09/एनयु 4864 जप्त किया गया है एवं आरोपी राजा से एक मोबाईल फोन व एक मोटर सायकिल  होण्डा साईन एमपी 12/एम 0731 जप्त की गई है व आरोपी अंकुश से एक मोबाईल फोन व एक मोटर सायकिल एमपी 09/7329 जप्त की गई है आरोपी अंकुश तावड़े मोबाईल  फोन लूट के अलावा मोबाईल फोन बेचने का कार्य करता था। यह चारो आरोपी आपस मे रिश्तेदार व दोस्त होकर इंदौर शहर मे अपना गिरोह बनाकर मोबाईल लूटने की घटनाऐ कर रहै है। यह मंहगे कपड़े व शराब पीने के शौक को पूरा करने के लिये घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस व्दारा इनके कब्जे से कुल 09 मोबाईल फोन 03 मोटर सायकिले जप्त की गयी हैं। पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातो व इनके साथियो आदि के सम्बंध मे पूछ्ताछ की जा रही है
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी पलासिया श्री ओंकार सिंह, उप निरीक्षक आरती कटियार, सउनि अंतर सिंह सोलंकी, आरक्षक जंगजीत जाट, आरक्षक गौरखनाथ का सराहनीय भूमिका रही ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 152 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 76 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 76 आरोपियों, इस प्रकार कुल 152 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को 06 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 29 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2018 -पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 84 जगजीवन राम नगर के पीछे वाली गली इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रेम पिता तुकाराम पंवार, अजय पिता रोहिताश सिंह चौहान, विशाल पिता हरिश धीमान, संतोष पिता रामगुलाम कश्यप, राजू पिता लक्ष्मण राव, कमलेश पितातुलसीराम लाखरें, शकंरलाल पिता रतनलाल साहू, मनोज पिता भगवानलाल नामदेव, मुकेश पिता लालचंद्र रमनवाल, अशोक पिता गोविंद नामदेव, राजकुमार पिता किशोर गेहलोद, संतोष पिता प्रहलाद बोरदे, अंसार पिता मंसुर पटेल, उमेश पिता गजराज राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को 20.30 बजे, अयोध्या पुरी चाली मैदान के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 69 विवेक अहिरवार का मकान किराये से न्यु अंजली नगर राठौर चक्की वाले के आगे बडी भमौरी इंदौर निवासी मुकेश पिता शिवनारायण मेवाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 510 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को मुखबिर की सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मोहसीन पिता कदीर खान, मो रईस सुर पिता सफीककुर रहमान, रईस पिता मो वशीर और मो रईस पिता मो निजाम, सलीमउद्दीन पिता तमरउद्दीन, मो अलिशान पिता स्व मो हस्मतुल्ला, मो हरसद अली पिता लियाकतअली और मो रिजवान पिता मो बशीर, जावेद पिता नवाब खान, इमरान पिता शेख इसरार और रोशन पिता अफजल सा, रईस पिता रशीद खान, सद्दाम पिता मो इसुफ और नरेंद्र उर्फ डिम्पी पिता जसवंत अरोरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 510 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काम्प्लेक्स के पास शकंर कुम्हार का बगीचा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, 62/2 फिराजगांधी नगर इन्दौर निवासी राकेश पिता अमृतलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
                 पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोनी बाबा का आश्रम के सामनें बाणगंगा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, 49/4 शांति नगर इन्दौर निवासी सुमित पिता संतोषसोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

15 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को 05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिकतत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2018 - पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को 19.45 बजें, मुखबिर की सुचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे नरेंद्र जाट की चाय की दुकान से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नरेंद्र पिता लल्लूसिंह जाट, भोलाराम पिता मांगीलाल टेलर, दिनेश पिता निर्मल दवाडे, महेश पिता कडवासिंह तवंर, सुनील पिता सोहनलाल तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को 19.45 बजे, अजय डेयरी दुकान के पीछे लाईट के खंबें के नीचे इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मो जुबेर पिता एहमद नूर, शाहरूख पिता मो सरीफ, हमीद पिता छोटें खां, श्यामदास पिता मोहनदास बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18800 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को मुखबिर की सुचना के आधार पर जगदीश टेलर की दुकान के पीछे गवालू इन्दौरसे सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गवालू सिमरोल इन्दौर निवासी राजु पिता हरि ढालसें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2018- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वन विभाग कार्यालय के सामने नवलखा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, 59 दुर्गा नगर राजेंद्र नगर एबीरोड इन्दौर निवासी विशाल पिता सीताराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7000 रूपयें कीमत की 41 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2018- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के देशी कलाली के सामनें मच्छी बाजार इन्दौर सेअवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 44 कबुतरखाना इंदौर निवासी जीशान पिता इदरीश मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।