इन्दौर-दिनांक
05 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 76 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 76
आरोपियों, इस प्रकार कुल 152 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02
आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 जुलाई 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 23 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को
06 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 79
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 29 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 जुलाई 2018 -पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 84
जगजीवन राम नगर के पीछे वाली गली इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, प्रेम पिता तुकाराम पंवार, अजय
पिता रोहिताश सिंह चौहान, विशाल पिता हरिश धीमान, संतोष
पिता रामगुलाम कश्यप, राजू पिता लक्ष्मण राव, कमलेश
पितातुलसीराम लाखरें, शकंरलाल पिता रतनलाल साहू, मनोज
पिता भगवानलाल नामदेव, मुकेश पिता लालचंद्र रमनवाल, अशोक
पिता गोविंद नामदेव, राजकुमार पिता किशोर गेहलोद, संतोष
पिता प्रहलाद बोरदे, अंसार पिता मंसुर पटेल, उमेश पिता गजराज
राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें
गयें।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को 20.30
बजे, अयोध्या पुरी चाली मैदान के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 69 विवेक अहिरवार का मकान किराये से न्यु अंजली
नगर राठौर चक्की वाले के आगे बडी भमौरी इंदौर निवासी मुकेश पिता शिवनारायण मेवाडा
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 510 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को मुखबिर की
सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, मोहसीन पिता कदीर खान, मो रईस सुर पिता
सफीककुर रहमान, रईस पिता मो वशीर और मो रईस पिता मो निजाम,
सलीमउद्दीन
पिता तमरउद्दीन, मो अलिशान पिता स्व मो हस्मतुल्ला, मो
हरसद अली पिता लियाकतअली और मो रिजवान पिता मो बशीर, जावेद पिता नवाब
खान, इमरान पिता शेख इसरार और रोशन पिता अफजल सा, रईस पिता रशीद
खान, सद्दाम पिता मो इसुफ और नरेंद्र उर्फ डिम्पी पिता जसवंत अरोरा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 510 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 जुलाई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 04 जुलाई 2018 को 21.25 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर काम्प्लेक्स के पास शकंर कुम्हार का बगीचा इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, 62/2 फिराजगांधी नगर इन्दौर निवासी राकेश
पिता अमृतलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2018 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोनी
बाबा का आश्रम के सामनें बाणगंगा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं,
49/4
शांति नगर इन्दौर निवासी सुमित पिता संतोषसोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
15
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 जुलाई 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2018 को
05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 67
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिकतत्वों के वारन्ट
तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 जुलाई 2018 - पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
27 जून 2018 को 19.45 बजें, मुखबिर
की सुचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे नरेंद्र जाट की चाय की दुकान से सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नरेंद्र पिता लल्लूसिंह जाट, भोलाराम
पिता मांगीलाल टेलर, दिनेश पिता निर्मल दवाडे, महेश
पिता कडवासिंह तवंर, सुनील पिता सोहनलाल तवंर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को 19.45
बजे, अजय डेयरी दुकान के पीछे लाईट के खंबें के नीचे इंदौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मो जुबेर पिता एहमद नूर, शाहरूख
पिता मो सरीफ, हमीद पिता छोटें खां, श्यामदास पिता
मोहनदास बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18800
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को मुखबिर की
सुचना के आधार पर जगदीश टेलर की दुकान के पीछे गवालू इन्दौरसे सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गवालू सिमरोल इन्दौर निवासी राजु पिता
हरि ढालसें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 जुलाई 2018- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वन
विभाग कार्यालय के सामने नवलखा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं,
59
दुर्गा नगर राजेंद्र नगर एबीरोड इन्दौर निवासी विशाल पिता सीताराम यादव को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7000 रूपयें कीमत की 41
बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 जुलाई 2018- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2018 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के देशी कलाली
के सामनें मच्छी बाजार इन्दौर सेअवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 44
कबुतरखाना इंदौर निवासी जीशान पिता इदरीश मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।