·
आरोपियों
के कब्जे से चोरी के 02 दोपहिया वाहन बरामद
·
एक
आरोपी है शातिर बदमाश, जिस पर पूर्व में दर्ज है लूट, हत्या
का प्रयास जैसे कई संगीन अपराध।
·
आरोपी
नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी ।
·
कमीशन
पर चोरी के वाहन बिकवाने के लिए ग्राहक तलाशने वाला भी धराया
इंदौर-
दिनांक 29 अक्टूबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती
रुचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर मे वाहन चोरी की वारदतों पर अंकुश लगाने एवं आरोपियो
की पतारसी कर उनकी धरपकङ करने हेतु पुलिस
को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)
इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध
शाखा) इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम के समस्त
प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये
गये।
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के
माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना
एरोड्रम क्षेत्र मे दो व्यक्ति चोरी की गाडियो को बेचने के लिए घूम रहे हैं जिसकी
पतारसी हेतु क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना एरोड्रम पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही
करते हुए संदेही 1. शुभम पिता दिनेश पटेल उम्र 24
साल निवासी जिंसी मल्हारगंज इंदौर एवं 2.
अजय
उर्फ अज्जू पिता राजू परमार उम्र 19 साल निवासी रामचंद्र नगर ई इंदौर को
सन्देह के आधार पर पकड़ा जिनके पास मौजूद मौके पर वाहन क्रमांक MP09UC0619 के
सम्बंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने उपरोक्त वाहन आर ए पी टी सी ग्राउंड के पास
से चोरी करना बताया। दोनों आरोपियों से चोरी के वाहन को बरामद करते हुए टीम द्वारा
अभिरक्षा में लिया गया बरामद शुदा एक्टिवा वाहन के सम्बंध में तस्दीक करने पर थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 662/19
धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व होना ज्ञात हुआ।
आरोपियों
से की गई प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने चोरी की एक अन्य एक्टिवा थाना एरोड्रम
क्षेत्रान्तर्गत बाठिया पेट्रोल पम्प के पास से चोरी करना बताया बाद पुलिस टीम
द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अन्य एक्टिवा वाहन क्रमांक MP09SS1657 को
आरोपियों की निशानदेही पर से बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 655/19 धारा 379 भादवि का
पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है। आरोपियों से दोनों एक्टिवा दो पहिया वाहनों को बरामद
किया गया है।
आरोपी शुभम ने बताया कि वह आटो ड्रायवरी का काम
करता है। तथा कक्षा 10 वी तक पढा लिखा है। आरोपी वर्ष 2013 मे मारपीट के
प्रकरणों में थाना मल्हारगंज की कार्यवाही
में जेल जा चुका है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से भी थाना मल्हारगंज मे लङाई
झगङे तीन केस दर्ज हैं। आरोपी वर्ष 2018 मे
थाना हीरानगर द्वारा लूट के केस मे पकड़ा गया था जिसमें करीब 15
माह बाद, जेल से छूटने के बाद पैसों की तंगी के चलते अपने साथी के साथ वाहन
चोरी की वारदातें कर रहा था।
आरोपी अज्जू उर्फ अजय निवासी रामचंद्रनगर इंदौर
ने बताया कि वे दोनों मिलकर वाहन चोरी करते थे किंतु वाहन को बेचने के लिए ग्राहक
तलाशने का काम मूलतः उसने शुभम को सौंप रखा था। आरोपी अजय उर्फ अज्जू परमार सब्जी
बेंचने का काम करता है तथा वह पहले ड्रायवरी का काम करता था इसी दौरान उनकी परस्पर
पहचान हुई थी।
दोनों आरोपियों से वाहन चोरी की अन्य वारदातों
के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की संभावना है
अतः पुलिस रिमांड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जावेगी।