इन्दौर-दिनांक ११ फरवरी २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विनोबा नगर कालका मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १९/३ विनाबा नगर इंदौर निवासी योगेष पिता पूरणलाल कोली (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२बोर कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। Friday, February 11, 2011
अवैध हथियार सहित ०१ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक ११ फरवरी २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विनोबा नगर कालका मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १९/३ विनाबा नगर इंदौर निवासी योगेष पिता पूरणलाल कोली (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२बोर कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
०४ आदतन २९ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ११ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
०४ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक ११ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १० फरवरी २०११ को ०४ स्थाई, ४८ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब ले जाते हुए ०१ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ११ फरवरी २०११- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सबनीस बाग लोखण्डे पुल के पास अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले खागजी का बगीचा निवासी सुरेष ठाकुर पिता गोवर्धन (२६), को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपए कीमत की २५ क्वाटर शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को सरवटे बस स्टेण्ड के सामने सार्वजनिक स्थान पर द्यषराब पीते धर्मेन्द्र पिता चम्पालाल कुमावत (१९)निवासी मयूर नगर इन्दौर को पकडा।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ०८ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ११ फरवरी २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाषनगर पुल के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र सोनू,बबली, अषोक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६९०रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को १९.३० बजे ११२ मेकेनिक नगर दुकान के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सलीम, इसरार, तथा जीमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ११ फरवरी २०११ को १५.०५ बजे जंगमपुरा स्टेण्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ९४ राजमोहल्ला इंदौर निवासी शौकत पिता कमाल खा (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।अवैध हथियार सहित ०१ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक ११ फरवरी २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विनोबा नगर कालका मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १९/३ विनाबा नगर इंदौर निवासी योगेष पिता पूरणलाल कोली (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२बोर कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ०८ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ११ फरवरी २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाषनगर पुल के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र सोनू,बबली, अषोक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६९०रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को १९.३० बजे ११२ मेकेनिक नगर दुकान के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सलीम, इसरार, तथा जीमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ११ फरवरी २०११ को १५.०५ बजे जंगमपुरा स्टेण्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ९४ राजमोहल्ला इंदौर निवासी शौकत पिता कमाल खा (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।अवैध हथियार सहित ०१ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक ११ फरवरी २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १० फरवरी २०११ को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विनोबा नगर कालका मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १९/३ विनाबा नगर इंदौर निवासी योगेष पिता पूरणलाल कोली (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२बोर कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)