Wednesday, June 17, 2015

पुलिस थाना चंदन नगर का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश रवि उर्फ डांसर पिता सूर्या जाधव को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, मारपीट, अपहरण आदि के विभिन्न 18 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी रवि उर्फ डांसर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी रवि को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी रवि उर्फ डांसर को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
उक्त आरोपी एक शातिर बदमाश है, जो पुलिस थानाराजेन्द्र नगर के अपहरण के प्रकरण में अप्रेल 2015 से फरार चल रहा था, जिसे थाना चंदन नगर की टीम ने पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।


एन.सी.सी. केडेट्‌स ने सीखे यातायात नियम

इन्दौर 17 जून 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 17 जून 2015 को ज्ञानगंगा परिसर में इन्दौर संभाग से आये लगभग 400 एन.सी.सी. केडेट्‌स को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी।  केडेट्‌स द्वारा बडी गंभीरता से न केवल यातायात नियमों का समझा बल्कि अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया ।  
    इस दौरान यातायात नियमों की समझाईद्गा देने के लिये यातायात विभाग की ओर से श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला इन्दौर एवं कार्यक्रम में एन.सी.सी. के कमांडर भी उपस्थित रहे ।

जिलाबदर बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा आज दिनांक 17 जून 2015 को थाना क्षेत्रान्तर्गत से राजेश उर्फ राजू उर्फ उमा पिता रामप्रसाद उर्फ परवंदर पंडित के विरूद्ध धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
          पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी राजेश उर्फ राजू पंडित एक सूचीबद्ध बदमाश है तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए राजेश उर्फ राजू उर्फ उमा पिता रामप्रसाद उर्फ परवंदर पंडित को थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत में घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसके पास से एक चाकू भी जप्त किया गया है। उक्त आरोपी थाना महूं के एक प्रकरण में फरार चल रहा था। पुलिस थाना महूं द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

डकैती की योजना बनाते उज्जैन का फरार आरोपी एवं उसके साथी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17/6/2015 की रात्री मे मुखबिर से सूचना मिली की थाना माधव नगर जिला उज्जैन के अपराध धारा 307 भादवि मे फरार शुदा बदमाश वीरेन्द्र पिता हुकुम सिह चौहान टवेरा कार मे अपने अन्य 4 साथियो के साथ बारोली टोलटैक्स लूटने की योजना बना रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर शहर इन्दौर व्दारा आरोपियो की तुरंत घेराबन्दी के लिये अपराध शाखा व थाना बाणगंगा को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी बाणगंगा के द्वारा अपराध शाखा व थाने के बल की 4 टीमे बनाई गई। 
           प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर वैष्णव कालेज के आगे उज्जैन रोड पर सुनसान इलाके मे खड़ी टवेरा कार क्र एमपी/09/वी-6230 को घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. विरेन्द्र पिता हुकुम सिह चौहान निवासी 79 मोदी गली थाना महाकाल उज्जैन, 2. रोहित पिता अनिल पंड्‌या निवासी गली न. 2 महाकाँल उज्जैन, 3. राजेश पिता रामकिसन शर्मा निवासी गणपति गली थाना महाकालउज्जैन, 4. शुभम पिता विक्रम सिह निवासी मोदी गली थाना महाकाल उज्जैन, तथा 5. भेरुलाल पिता मांगीलाल निवासी ग्राम तालोद जिला उज्जैन का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेते आरोपी विरेन्द्र से एक 315 बोर का कट्टा व 3 जिन्दा कारतूस, रोहित से एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतुस तथा आरोपी राजेश, शुभम व भूरेलाल से एक-एक धारदार चाकू जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का पूर्व रिकार्ड के संबध मे जानकारी प्राप्त करते बदमाश विरेन्द्र चौहान थाना माधव नगर जिला उज्जैन के अपराध धारा 307 भादवि मे काफी समय से फरार चल रहा है व उज्जैन के लाला त्रिपाठी का कट्टर विरोधी होकर वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा ह, बदमाश काफी समय से फरारी काट रहा है फरारी के दौरान पैसे की आवश्यकता की पूर्ति करने के लिये बारोली टोल टैक्स पर डकैती डालने की योजना बना रहा था ।
पुलिस की सक्रियता से बदमाशो को सही समय पर पकडे जाने से बड़ा गैंगवार टला गया व बड़ी सनसनी खेज लूट की वारदात होने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्‌तार कर लिया गया। 
         उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इन्दौर व पुलिस थाना बाणगंगा की संयुक्त टीमका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 


कजलीगढ़ में लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्‌तार,

इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015- पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14 जून 2015 के रात्री 20.30 बजे फरियादी विजयेन्द्र पूरी पिता योगेन्द्र पूरी गोस्वामी (20) नि. 1 भीमगिरी गली जूनी इन्दौर थाना रावजीबाजार इन्दौर के व्दारा रिपोर्ट की गई कि वह अपने रिश्तेदार सानिध्य ,अर्पण ,ईशांत, पार्थ पुरी एवं मित्र थामसन के साथ कजलीगढ पर्यटन क्षेत्र मे घूमने आये थे शाम करीब 6.30 बजे किले के पीछे नाले तरफ घूमने जाने पर चार अज्ञात व्यक्ति जिनमे से एक के पास लोहे का दराता, एक के पास गोफनएवं दो के पास लाठी थी के व्दारा डरा धमकाया जाकर उसे गोफन से मारा गया जिससे उसे दाहिने गाल के उपर आंख के पास चोट आई। बदमाशो के व्दारा फरियादी विजेन्द्र का सेमसंग कंपनी मेट्रो मोबाईल, सानिध्य पूरी का एप्पल कंपनी का आई फोन 6 मोबाईल, अर्पण का काले रंग का एलपी कम्पनी का बैग, पार्थ गोस्वामी का नोकिया कंपनी का मोबाईल एक्स-201, थोमसन जोसफ का एचटीसी-वन एम-8 माडल का एक मोबाईल, इशान गोस्वामी के हाथ का स्टील का कडा एवं फेडरल व अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के 2 एटीएम,  ड्रायविंग लायसेन्स, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज आदि सभी सामान तथा सभी के पास में रखी कुल नगदी 3750/- रूपयें हम लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर लूटकर भाग गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 224/15 धारा 394 भादवि कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। 
        घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल पर एस.डी.मूले के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, आरोपियों की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम व्दारा अथक एवंसार्थक मेहनत कर प्रकरण सदर के तीन आरोपीगणों 1. कान्हा पिता मदन भील, 2. राहूल पिता बालू भील, 3. संजय पिता दिलीप भील सभी निवासी मेण्डल थाना सिमरोल को पकड़ा, इनसे पूछताछ करने पर इनके द्वारा उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया हैं। तीनों आरोपियान लूटे गये सामान में से 1.एक सेमसंग कंपनी का मेट्रो मोबाईल, एक एप्पल आई फोन 6 मोबाईल, एक एचटीसी-वन एम-8 मोबाईल, फेडरल व अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के 2 एटीएम, ड्रायविंग लायसेन्स, आधार कार्ड आदि दस्तावेज व एक स्टील का कड़ा तथा कुल नगदी 3750/- रूपये जप्ती की जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रकरण के संबंध में पूछताछ जारी है। एक आरोपी की गिरफ्तारी एवं शेष मश्रुका एक नोकिया मोबाईल की बरामदगी के भरसक प्रयास किये जा रहै है।
        उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिमरोल एस.डी. मूले के नेतृत्व में उनि  पी.पी.पाल, सउनि भागीरथ जाट, सउनि विक्रमसिंह सोलंकी, सउनि विष्णु पंवार, प्रआर.2794 ओमप्रकाश पंवार, प्रआर .2594 फागुलाल, आर. 1310 सुमित, आर. 866 ब्रजेश, आर.1432 रविन्द्र तथा आर. 1344 ब्रजेन्द्रसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 171 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 17 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 81 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                               11 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 05 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                             19 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जून 2015 को 19 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

                                        सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 18 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को 17.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाबू यादव का तबेला कृष्णपुरी कॉलेनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में मिलें, बाबू यादव, बंटी उर्फ योगेन्द्र, जितेन्द्र जाधव, दुर्जन सिंह, दिनेश यादव, मलखान सिंह, संजय, गोविंदा विजय  सिंह, गौरीशंकर, रूपचंद, सोनू, फिरोज, गुड्‌डा, हाकमसिंह, विष्णु, अनिल तथा राधू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 लाख 47 हजार 106 रूपये नगदी, 22 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

                                                    अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को 13.15 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली ग्राम बारोली से अवैध शराब बेचते मिलें, यही के रहने वाला संजू सेन पिता श्रीराम सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रूपये कीमत की 06 बियर तथा 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को 16.30 बजे ग्राम कैलोद सरकारी स्कूल के पास से अवैध शराब बेचते मिलें, ग्राम मगर खेडा सांवेर निवासी बीरबल पिता ओमकार मधानिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 हजार 106 रूपये कीमत की 86 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को  14.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सुखलिया तिराहा सांवेर रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 21/3 रामदत्त का भट्‌टा बाणगंगा इंदौर निवासी रूपेश उर्फ छोटू पिता प्रकाश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 


इन्दौर 17 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 90 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                    03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

                                         19 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 119 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जून 2015 को 19 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 119 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                         जुआ खेलते हुये मिले 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को 20.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 437-ए ग्रीन पार्क कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले अजगर अली, मोह. अय्यूब, महबूब, रशीद, अब्दुल रशीद, मोह. शरीफ, अब्दुल सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 53 हजार रूपये नगदी 07 मोबाईल फोन तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को 20.50 बजे जोशी मोहल्ला भैरूबाबा मंदिर के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले सोनू अटोदे पिता रूपचंद अटोते तथा मोह. आरिफ पिता मोह. सादिक को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 1830 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                      अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को 23.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगन्नाथपुरी इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, गीतानगर रानी पैलेस निवासी सलमान पिता नासिर खान, गीतानगर निवासी रहीस उर्फ बाका पिता मोह. शकूर, जगन्नाथपुरी निवासी बिलकीस बी पति रफीक तथा ग्रीन पार्क कालोनी निवासी शानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 हजार 440 रूपयें कीमत की 360 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को 19.00 बजे नेहरू नगर रंगवासा से अवैध शराब बेचते मिलें, चांदनी चौक नेहरू नगर रंगवासा के रहने वाले तेजकरण पिता सुभाष लोभाने तथा जनुबाई पति परमानंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 16 जून 2015 को  19.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मच्छी बाजार देशी कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 57 नयापीठा इंदौर निवासी अनवर उर्फ सूफी पिता असलम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।