Wednesday, June 17, 2015

कजलीगढ़ में लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्‌तार,

इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015- पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14 जून 2015 के रात्री 20.30 बजे फरियादी विजयेन्द्र पूरी पिता योगेन्द्र पूरी गोस्वामी (20) नि. 1 भीमगिरी गली जूनी इन्दौर थाना रावजीबाजार इन्दौर के व्दारा रिपोर्ट की गई कि वह अपने रिश्तेदार सानिध्य ,अर्पण ,ईशांत, पार्थ पुरी एवं मित्र थामसन के साथ कजलीगढ पर्यटन क्षेत्र मे घूमने आये थे शाम करीब 6.30 बजे किले के पीछे नाले तरफ घूमने जाने पर चार अज्ञात व्यक्ति जिनमे से एक के पास लोहे का दराता, एक के पास गोफनएवं दो के पास लाठी थी के व्दारा डरा धमकाया जाकर उसे गोफन से मारा गया जिससे उसे दाहिने गाल के उपर आंख के पास चोट आई। बदमाशो के व्दारा फरियादी विजेन्द्र का सेमसंग कंपनी मेट्रो मोबाईल, सानिध्य पूरी का एप्पल कंपनी का आई फोन 6 मोबाईल, अर्पण का काले रंग का एलपी कम्पनी का बैग, पार्थ गोस्वामी का नोकिया कंपनी का मोबाईल एक्स-201, थोमसन जोसफ का एचटीसी-वन एम-8 माडल का एक मोबाईल, इशान गोस्वामी के हाथ का स्टील का कडा एवं फेडरल व अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के 2 एटीएम,  ड्रायविंग लायसेन्स, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज आदि सभी सामान तथा सभी के पास में रखी कुल नगदी 3750/- रूपयें हम लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर लूटकर भाग गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 224/15 धारा 394 भादवि कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। 
        घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल पर एस.डी.मूले के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, आरोपियों की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम व्दारा अथक एवंसार्थक मेहनत कर प्रकरण सदर के तीन आरोपीगणों 1. कान्हा पिता मदन भील, 2. राहूल पिता बालू भील, 3. संजय पिता दिलीप भील सभी निवासी मेण्डल थाना सिमरोल को पकड़ा, इनसे पूछताछ करने पर इनके द्वारा उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया हैं। तीनों आरोपियान लूटे गये सामान में से 1.एक सेमसंग कंपनी का मेट्रो मोबाईल, एक एप्पल आई फोन 6 मोबाईल, एक एचटीसी-वन एम-8 मोबाईल, फेडरल व अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के 2 एटीएम, ड्रायविंग लायसेन्स, आधार कार्ड आदि दस्तावेज व एक स्टील का कड़ा तथा कुल नगदी 3750/- रूपये जप्ती की जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रकरण के संबंध में पूछताछ जारी है। एक आरोपी की गिरफ्तारी एवं शेष मश्रुका एक नोकिया मोबाईल की बरामदगी के भरसक प्रयास किये जा रहै है।
        उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिमरोल एस.डी. मूले के नेतृत्व में उनि  पी.पी.पाल, सउनि भागीरथ जाट, सउनि विक्रमसिंह सोलंकी, सउनि विष्णु पंवार, प्रआर.2794 ओमप्रकाश पंवार, प्रआर .2594 फागुलाल, आर. 1310 सुमित, आर. 866 ब्रजेश, आर.1432 रविन्द्र तथा आर. 1344 ब्रजेन्द्रसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 



No comments:

Post a Comment