Sunday, April 11, 2021

· दिनदहाडे दुकानों के गल्ले से रूपये चोरी करने वाले दो बदमाश, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में ।

 

·        एक आरोपी थाना चंदन नगर इंदौर का निगरानी बदमाश होकर  उसके विरुद्ध दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक अपराध।

·        आरोपियों से चोरी किये नगदी माल सहित कुल 35,000/- रूपये का मश्रुका बरामद।

 

इंदौर- दिनांक 11 अप्रैल 2021 - शहर में चोरी/ नकबजनी, आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एवं द्वारा दुकान के गल्ले से रुपए चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 10.04.2021 को  थाना एरोड्रम पर फरियादी राजेश रजानी साईकिल  दुकान कालानी नगर इंदौर,एवं  सचिन गोदरे  इंटर 18 क्लाथिंग दुकान अंजनी नगर इंदौर द्वारा स्वयं की दुकानों के गल्ले से रूपये एवं दुकान से कपड़े चोरी करने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूध्द चोरी के प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिये गये।

                 प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम तैयार कर आसूचना-संकलन कार्य कराया गया जिसके फलस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कालानी नगर क्षेत्र में जिन दो दुकानों से बदमाशों ने गल्ले से रूपये एवं दुकान से कपड़े चोरी किये वह आरोपी विकास नगर चौराहे के पास खडे है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी कर 1. रशीद उर्फ वशीर पिता मजीद खां उम्र 40 वर्ष निवासी 175 सेक्टर चंदन नगर इंदौर हाल गरीब नबाज कालौनी छोटा बागड़दा इंदौर 2. मुजफ्फर उर्फ मुज्जु पिता जब्बार शेख उम्र 35 वर्ष निवासी नंदन नगर इंदौर को पकडा जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करते जूर्म स्वीकार किये एवं चोरी किया नगदी कपडे कुल किमती 35,000/- का माल दोनों की निशादेही से बरामद कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

                दोनों बदमाशों के विरूध्द पूर्व के आपराधिक रिकार्ड है, एक बदमाश थाना चंदन नगर क्षेत्र का निगरानी बदमाश होकर उसके विरुद्ध एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है तथा दूसरे पर भी दो अपराध पूर्व के दर्ज है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक राहुल शर्मा, उनि. विजेन्द्र शर्मा, सउनि. ओमनारायण शुक्ला, प्रआर. निर्मल पाटील , आर. दीनदयाल शर्मा , आर. कृष्णा पटेल, आर. पवन पाण्डेय, आर. अरविन्द सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।




पत्नी का अंतिम संस्कार के बाद अकेले बैठे बेहाल बुजुर्ग के प्रति पुलिस आरक्षक ने दिखाई सहृदयता

 

इंदौर की ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी में निवासरत श्रीमती थॉमस का  देहांत हो गया था तो उनके अंतिम संस्कार के बाद अकेले बेठे श्री थॉमस जी अकेले बेहाल थे। सूचना मिलने पर ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी अध्यक्ष श्रीमती सीमा जेसवानी के साथ थाना पलसिया आरक्षक वैभव बावेस्कर के साथ उनके निवास स्थान पहुँचे।  घर में अँधेरा अकेले बेठे थामस जी को सांत्वना देकर उन्हें ढांढस बंधाया और हाथों से खाना खिलाया।  कोरोना वायरस के कारण कॉलनी में दहशत का माहोल है तथा पूर्व में श्री थॉमस जी के इकलोते बेटे की स्विट्जरलैंड में मृत्यु हो चुकी है, इस कारण से पत्नी के देहांत के बाद श्री थामस जी अकेले व्यथित होकर बैठे थे। पुलिस की इस मानवता सहृदयता को देखकर श्रीमती जेसवानी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के ये जवान वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 56 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 11 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 56 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

09 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09  आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 10 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 को 01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 10 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नादिया नगर बगीचा के पास मे से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिले, बंटी, जय, सचिन, संतोष, दीपक, को पकडा गया। इनके कब्जे संेें 1120 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 कों 15.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलालीकुई चैराहा इदंौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, अंकित, कपिल, सोहेल, कों पकडा गया। इनके कब्जे संेें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 कों 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छीपा बाखल मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 620 एम.जी.रोड निवासी रोहित को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेंशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रीत, अभिषेक, प्यारेलाल ,शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 कों 11.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केनरा बैंक वाली गली कवाडी की दुकान के पास चमार मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चमार मोहल्ला निवासी आशाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5725 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनंगंज द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजु का खेत कटकखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कटकखेडी निवाी संजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 800 रुपयें कीमत की 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 को 12.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवास रोड नई के पास देंपालपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हरनासा निवासी जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 को 13.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम छडौदा तालाब के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम छडौदा निवासी मंेहरबान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिध्दानी आपार्टमेन्ट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 48 गोपील बाग निवासी विजय और लाडकाना निवासी प्रदीप परियानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 31120 रूपयें कीमत की 24 लीटर व 12 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 को 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महावर नगर गार्डन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 311 महावर नगर निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 कांें 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई मोहल्ला जूनी इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मुराई मोहल्ला निवासी नवीन को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2021 कांें 13.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया बायपास सर्विस रोड के पास अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 121 बडी ग्वालीटोली निवासी कृष्णा बौरासी को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।