Sunday, January 12, 2014

यातायात पुस्तिका का विमोचन एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन






01 आदतन, 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 17 गिरफ्तारी, 146 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जनवरी 2014 को 02 स्थायी, 17 गिरफ्तारी व 146 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2014 को 12.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रघुनंदन बाग इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सुरेश, पतेह तथा भरतको पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2014- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले इदरिश नगर निवासी केशव पिता राजकुमार मद्रासी (25) तथा शांतीनगर निवासी किशनलाल पिता घीसालाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3700 रूपयें कीमत की 74 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2014 को 19.30 बजे, ग्राम माचल से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले रवि पिता नारायण सरगरा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।