इन्दौर - दिनांक १९ मार्च २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार चोईथराम चौराहा इंदौर से टाटा मैजिक नं. एमपी-०९/एलएन/६२४७ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सर्वहारा नगर इंदौर निवासी प्रकाष पिता अमृतलाल कोरी (४७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उक्त टाटा मैजिक सहित १२५ पेटी बियर, १४ पेटी अंग्रेजी शराब कुल कीमती ०४ लाख १५ हजार की बरामद की गई। ।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.०० बजे मालवीय पेट्रोल पंप के सामने से मारूती वैन नं. एमपी-०९/एच/४२५१ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. ५४ विजयनगर इंदौर निवासी प्रेमकुमार पिता परमानंद (६२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उक्त मारूती वैन सहित १२ बॉटल मैक्डॉवल नं. १ व्हीस्की, १२ बॉटल किंगफिषर बियर, कुल कीमती ३७ हजार की बरामद की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को ०८.४५ बजे शांतीनगर मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कमल पिता रामचंद्र प्रजापत (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५ हजार रूपए कीमत की ४८ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को लसूडिया थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले राजेष पिता नारायण शर्मा, विजयसिंह पिता टिक्कासिंह, रमेष पिता राधाकिषन, विनोद पिता कमलाकर सिंह, गुड्डू पिता जगन्नाथ जायसवाल तथा सोरभ बाई पति मोहनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९४० रूपए कीमत की १२७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २३.०० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता भीमराव वानखेडे (२८) तथा प्रकाष का बगीचा इंदौर निवासी राकेष पिता विनोद सावकर (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.१५ बजे बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले नया बसेरा निवासी कैलाष पिता कालूराम गोखले (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २१.१५ बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता शंकरलाल राठौर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २१.३५ बजे बंडा बस्ती रोड महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले न्यू गोराडिया किषनगंज निवासी हेमराज पिता प्रताप लोधी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.४५ बजे कुम्हारखाडी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता षिव प्यारे (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।