इन्दौर-दिनांक
17 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को शहर
में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती,
07 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 17जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 01 गैर जमानती, 07
गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी। ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें
सट्टे/जुए की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 23.55 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मुर्ती के पीछे अहिल्या मार्ग नाले के पास इन्दौर से
ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रथ्वीराज पिता
छोगालाल पिपले, मो. जिलानी पिता मो. इब्राहिम, विष्णु
पिता नाथुलाल योगी, नारायण पिता गुलाबसिंह तवंर, अभिषेक
पिता मांगीलाल अंडेरिया और सतीष पिता चौइथराम गिलानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 158000 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16
जुलाई 2017 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
काम्पलेक्स के पास शंकर कुम्हार का बगीचा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें, अजय पिता रमेश चौहान और सुरेंद्र पिता
परसराम बावस्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व 52 ताश
पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जुलाई 2017- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर भुसामंडी रोड हनुमान मंदिर के पास और सोंलकी नगर खाली
मैदान इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 520 रूस्तम का
बगीचा मालवा मील इन्दौर निवासी नीरज पिता कैलाश पाल और 506 रूस्तम का बगीचा इन्दौर
निवासी जीतेंद्र पिता भवंरलाल बिल्लौरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
1200 रूपयें कीमत की 49 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
सार्वजनिक स्थान
पर अवैध शराब पिलातें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जुलाई 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 16.30 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी चौराहा के पास फुटपाथ इन्दौर से सार्वजनिक
स्थान पर अवैध शराब पिलातें हुये मिलें, ग्राम सेतीखेडी कन्नोद देवास निवासी
कपिल पिता जयनारायण धुर्वे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017
को 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमुल्य ढाबा
बायपास रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान होटल पर अवैध शराब पिलातें हुये मिलें,
कमल
नगर मंहु निवासी मुकेश पिता देवराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जुलाई 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 11.40 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गली न. 10 सुनार कीदुकान के सामनें मयुर नगर मुसाखेडी
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 176 मॉ भगवती
नगर पालदा इन्दौर निवासी सलमान पिता नवाब शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 17 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल
के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08 आदतन व 12
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 17 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 12
संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गिरफ्तारी
तथा 36 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 17 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जुलाई 2017 का 07 गिरफ्तारी व 36 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुए की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जुलाई 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमितेष नगर पानी की टंकी के पीछे
इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नरेश
पिता कल्लु हिंगेकर, लाखन पिता सुरेश सिंगारे और दीपक पिता काशीराम
मनावरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयंें नगदी व 52 ताश
पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16
जुलाई 2017 को 17.50 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
माताजी का मंदिर जबरन कालोनी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, सुनिल पिता गोपालराम, कालु उर्फ रूपेश
पिता जितेंद्र वर्मा, बहादुर पिता दीपचंद वर्मा, अभिषेक
पिता अनिल वर्मा और आजम खान पिता ईशाक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 3000 रू नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16
जुलाई 2017 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना
रिसाला गली न. 1 सालार के मकान के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, सालार पिता सत्तार खान और परवेज पिता अब्दुल
कदीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रू. नगदी व 52 ताश पत्तें
बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जुलाई 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर जीएनटी मार्केट और लाबरिया भेरू इन्दौर सेअवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 601 ई सेक्टर चदंन नगर इन्दौर निवासी शिवराज
पिता रामराज कौशल और लाबरिया भेरू इन्दौर निवासी गोलु पिता रामु बरगुंडा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई
2017 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शिवनगर इन्दौर
निवासी मुन्नालाल पिता हरिनारायण राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 जुलाई 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2017 को 11.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी कालका माता मंदिर के पास
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, एल मल्टी के
सामनें कुन्दन नगर इन्दौर निवासी चेतन पिता चंदु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।