इन्दौर-दिनांक
04 नवम्बर 2018- पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों
की व्यस्ततम व तनावपूर्ण ड्यूटी के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाने से
उन्हे शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते
हुए, आज दिनांक 04.11.18 को डीआरपी लाईन इन्दौर में एक फ्री
हेल्थ चेकअप कैम्प, नये आर.ओ. प्लांट व जिम्नेशियम में क्रय की गयी
नयी मशीनों का उद्घाटन, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन
इन्दौर श्री अजय शर्मा द्वारा सपत्निक किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पूर्व
श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा,
सहायक
पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन
इन्दौर श्रीमती सोनाली दुबे, पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु.) श्री जगदीश
डाबर, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, अति.
पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व
उनके परिजन उपस्थित रहें।
एडीजी श्री अजयशर्मा द्वारा नये आर.ओ.
प्लांट व जिम्नेशियम की नयी मशीनों को पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों को समर्पित
करते हुए, कहा कि पुलिस का काम सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण व व्यस्तता से भरा हुआ
है, जिसके कारण हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पातें है जिससे कई प्रकार
बीमारियां हमें अपनी गिरफ्त में ले सकती है। इन बीमारियों से बचने व अपने
स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिये थोड़ा समय निकाल कर व्यायाम करे, इसको
ध्यान में रखते हुए ही, इस जिम्नेशियम को बनाया गया है और इसमें उक्त
नयी मशीनों को लगाया गया है। आजकल बहुत सी बीमारियां स्वच्छ पानी नहीं होने के
कारण हो जाती है, उसको दृष्टिगत रखते हुए ही इन्दौर पुलिस के
अधिकारियों/कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिये शुद्ध व स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने
के लिये, डीआरपी लाईन इन्दौर में निशुल्क आर.ओ. प्लांट चालू किया गया है,
जिसके
द्वारा सभी पुलिस परिवार निशुल्क शुद्ध व स्वच्छ पानी प्राप्त कर सकेगें।
पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के
स्वास्थ्य हेतु, डीआरपी लाईन में एक फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प भी
लगाया गया, जिसमें शहर के विभिन्न हॉस्पिटल के डॉक्टर ने
पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों का चैकअपकिया गया, जिसमें ब्लड
प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमआई, आदि
विभिन्न प्रकार की जांचे की गयी, और उन्हे उचित उपचार के बारें में
बताते हुए, निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।
इस
दौरान एडीजी श्री अजय शर्मा सा. की पत्नी श्रीमती शर्मा द्वारा आगामी त्यौहार व हर्षोल्लास
के वातारण और बढ़ाते हुए, पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चियों की
एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें महिलाओं
व बच्चियों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया और एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली बनाकर,
अपनी
कला का प्रदर्शन किया। इस रंगोली प्रतियोगिता में सबसे अच्छी तीन रंगोलियां बनाने
वाली महिलाओं/बालिकाओं कों पुरूस्कृत भी किया गया।
स्वच्छ इन्दौर, स्वस्थ इन्दौर
की राह पर चलते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा भी स्वच्छता का पूर्ण
ध्यान रखा जा रहा है, जिसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में
रक्षित निरीक्षक इन्दौर जय सिंह तोमर द्वारा अपनी टीम के साथ डीआरपी लाईन में हर
रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा स्वच्छता के लिये यहां रहने वाले
सभी पुलिस परिवारों को प्रेरित करने के लिये, सबसे स्वच्छ व
सुंदर पुलिस क्वाटर्स के लिये प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी है। इस प्रतियोगिता में
एक कमेटी द्वारा यहां स्थित सभी क्वाटर्स का निरीक्षण किया गया, जिसके
आधार पर निम्न तीन पुलिस कर्मियों 1. प्रधान आरक्षक मंजूलता तिवारी,
2. आरक्षक
संजय तिवारी व 3. प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह सिद्धू को अपने
क्वाटर को साफ व स्वच्छ रखने पर एडीजी श्री अजय शर्मा व श्रीमती शर्मा द्वारा पुरूस्कृत किया गया और सभी
को इनसे प्रेरणा लेकर अपने घर व वातारण को साफ, स्वच्छ व सुंदर
बनाये रखने के लिये प्रेरित किया गया।
इन्दौर पुलिस के इन कार्यक्रमों से पुलिस
कर्मचारियों को उनकी व्यस्ततम व चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के माहौल से उबारकर, विभाग
में हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे का वातावरण निर्मित हो रहा है। इन्दौर पुलिस के
अधिकारियों/कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य व सुविधाओं का ध्यान रखते
हुए, उनके बीच आपसी प्यार व सौहादपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु, रक्षित
केन्द्र इन्दौर में तरह-तरह की खेल व शारीरिक गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही
है।