इन्दौर -दिनांक १७ नवम्बर २०११- उप पुलिस अधीक्षक,यातायात प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि दिनांक १९-११-२०११ शनिवार को प्रातः १० बजे से जिला सत्र न्यायालय परिसर इंदौर में बृहद लोक अदालत आयोजित की गयी है । फलस्वरूप एम.जी.रोड़ का यातायात सुव्यवस्थित रहे,इस हेतु निम्नानुसार पार्किग एवं मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था रखी गयी है ।
१- माननीय न्यायाधीषगणों के वाहन कमिष्नर कार्यालय के मुख्य गेट से प्रवेष कर इण्डियन कॉफी हाउस के पास कमिष्नर कार्यालय परिसर में पार्क किये जावेगें ।
२- समस्त अधिवक्तागण, के चार पहिया वाहन कमिष्नर कार्यालय गेट से प्रवेष कर बॉयी साईड स्थित पार्किग में पार्क किये जावेगें ।
३- समस्त अधिवक्तागण ,न्यायालय कर्मचारीगण, तथा प्रेस से संबधित दो पहिया वाहन कमिषनर कार्यालय गेट से प्रवेष कर दाहिने साईड अन्दर पार्किग स्टेण्ड पर पार्क किये जावेगें । समस्त न्यायालयीन कर्मचारी इस दिवस अपना परिचय पत्र अवष्य साथ में रखेगें ।
३- बृहद लोक अदालत में आने वाले समस्त पक्षकार के वाहन गॉधीहाल गेट व न्यु सियागंज,पत्थर गोदाम गेट से प्रवेष कर पोतद्दार प्लाजा एवं गॉधीहॉल में प्रवेष कर पार्क किये जावेगें ।
उपरोक्त दिवस शहर का यातायात यथावत रहेगा,किन्तु आवष्यक होने पर मृगनयनी से एम.जी.रोड़ आने वाले बड़े एवं चार पहिया वाहनों को शांतिपथ,राजकुमार ब्रिज होकर रीगल तक जाने की व्यवस्था की जा सकती है । इसी प्रकार आवष्यक होने पर पत्थर गोदाम वाली सड़क से आने वाले बड़े वाहन,लोड़िग वाहन,तथा चार पहिया वाहनों को श्रमषिविर से दरगाह चौराहा राजकुमार ब्रिज होकर गन्तव्य स्थान तक जाने दिया जावेगा ।
१- माननीय न्यायाधीषगणों के वाहन कमिष्नर कार्यालय के मुख्य गेट से प्रवेष कर इण्डियन कॉफी हाउस के पास कमिष्नर कार्यालय परिसर में पार्क किये जावेगें ।
२- समस्त अधिवक्तागण, के चार पहिया वाहन कमिष्नर कार्यालय गेट से प्रवेष कर बॉयी साईड स्थित पार्किग में पार्क किये जावेगें ।
३- समस्त अधिवक्तागण ,न्यायालय कर्मचारीगण, तथा प्रेस से संबधित दो पहिया वाहन कमिषनर कार्यालय गेट से प्रवेष कर दाहिने साईड अन्दर पार्किग स्टेण्ड पर पार्क किये जावेगें । समस्त न्यायालयीन कर्मचारी इस दिवस अपना परिचय पत्र अवष्य साथ में रखेगें ।
३- बृहद लोक अदालत में आने वाले समस्त पक्षकार के वाहन गॉधीहाल गेट व न्यु सियागंज,पत्थर गोदाम गेट से प्रवेष कर पोतद्दार प्लाजा एवं गॉधीहॉल में प्रवेष कर पार्क किये जावेगें ।
उपरोक्त दिवस शहर का यातायात यथावत रहेगा,किन्तु आवष्यक होने पर मृगनयनी से एम.जी.रोड़ आने वाले बड़े एवं चार पहिया वाहनों को शांतिपथ,राजकुमार ब्रिज होकर रीगल तक जाने की व्यवस्था की जा सकती है । इसी प्रकार आवष्यक होने पर पत्थर गोदाम वाली सड़क से आने वाले बड़े वाहन,लोड़िग वाहन,तथा चार पहिया वाहनों को श्रमषिविर से दरगाह चौराहा राजकुमार ब्रिज होकर गन्तव्य स्थान तक जाने दिया जावेगा ।