इन्दौर- दिनांक २२ फरवरी २०११- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले सचिन पिता गिरधारी, योगेष पिता मोतीलाल, जितेन्द्र,गणेष व गोपी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिव मंदिर के पास गली नं. ५ गोविन्द नगर खारचा इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले बंटी पिता जीवनलाल, सतीष पिता महेष यादव, कुलदीप पिता जगदीष पाल, सुनील पिता प्रहलाद चौहान तथा षरद पिता रामकिषन को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०६० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवमंदिर के पास गली नं ५ गोविन्द नगर खारचा इंदौर से सट्टा करते २५७/३ सुन्दर नगर निवासी लालू पिता गया प्रसाद शर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये। पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाला का बगीचा गोविन्द के घर के सामने इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले करण पिता भैरूलाल, पवन पिता ब्रजलाल, चिंकू पिता ओमप्रकाष हीरालाल , राजेष पिता लक्ष्मण भामी को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्युनिटी हाल के पीछे सेठी नगर इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले विक्की पिता मनोज कुलपारे, कालू पिता चंदू कुलपारे , यषवंत पिता प्रहलाद को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २१ फरवरी २०११ को २०.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कडाव घाट इंदौर से जुऑ खेलते यही के रहने वाले जगदीष पिता सूरजमल अग्रवाल, दिलीप पिता भॅंवरसिंह , सुनील पिता रामभरोसे, तथा श्यामराव पिता नारायण राव को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४००० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment