इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2014- दिनांक 29/01/14 को रात करीब 12.00 से 05.00 बजे के बीच किरण मधुशाला इंदौर की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर 02 गैस की टंकिया, गल्ले में रखी चिल्लर चुराकर ले गया था। उक्त दुकान से ही दिनांक 12/09/13 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान का शटर तोड़कर गैस की टंकिया, बैटरी व नगदी चुराये थे। फरियादी मनीष पिता सोहनलाल कौशल निवासी 87 सुभाषनगर इंदौर की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रं. 609/13 धारा 457,380 भादवि व अपराध क्रं. 82/14 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्व पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी एस.के. दास के नेतृत्व में उपनिरीक्षक के.आर. मंगरीया, प्रआर. देवेन्द्रसिंह, आरक्षक शेलेन्द्र, अनिल तथा गोविन्द द्वारा विशेष प्रयास करते हुये पतारसी करते हुये प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को पकड़ा, जिनके नाम पता पूछते अपना नाम 1. सोनू पिता ओमप्रकाश कुशवाह (18) निवासी 480 छोटी भमोरी इंदौर, 2. किशोर उर्फ पपीया पिता गोरख मराठा(19) निवासी 129/1 नेहरूनगर इंदौर, 3. लखन पिता राजू सिकरवार (21) निवासी 19/1 छोटी भमोरी इंदौर बताया तथा अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी का मश्रुका जप्त किया गया। आरोपी किशोर उर्फ पपीया से चोरी गयी एक मोपेड टी.व्ही.एस. नं. एमपी-09/एमक्यू/9086 व एमपी-09/एमएच/4326 भी जप्त की गयी। प्रकरण में विशेष बात यह है कि आरोपियों द्वारा एक ही दुकान में तीन बार चोरी करना स्वीकार किया है।
No comments:
Post a Comment