इन्दौर- दिनांक ०३ फरवरी २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रजापत नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले आकाष, टोनी उर्फ धीरज तथा सईद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १७.०० बजे नेमावर रोड इलाहबाद बैंक के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजा, गंगू, प्रभुदयाल तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२८० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १४.०५ बजे गोहर नगर ग्राउन्ड खजराना इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले हमीद पिता रफीक पठान (४०) तथा अयुब पिता बाबू खॉ (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०२ फरवरी २०११ को १७.१० बजे नार्थ यषवंत रोड बगीचा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले पवन, महेष तथा पप्पू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४५ रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment