इन्दौर-दिनांक 12 दिसम्बर 2014- माननीय जिला न्यायालय इन्दौर में दिनांक 13.12.2014 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त लोक अदालत मे बड़ी संखया में प्रकरणों का निराकरण किया जाना है जिसके कारण न्यायालय परिसर एवं उसके आस-पास भारी संखया में जनमानस की उपस्थिति रहेगी। अतः लोक अदालत के दौरान वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं वाहनों के यातायात मार्ग का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा :-
1- जिला न्यायालय परिसर में किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं रहेगी।
2- माननीय न्यायाधीशों के वाहन कमिश्नर कार्यालय गेट से प्रवेश कर इण्डियन कॉफी हाऊस के सामने, पार्क किए जाएगे ।
3- अभिभाषकों के वाहन कमिश्नर कार्यालय गेट से प्रवेश कर पार्किंग कमिशनर कार्यालय के सामने रहेगी ।
4- पक्षकारों के वाहन की पार्किंग गांॅधी हॉल एवं पोत्दार प्लाजा में रहेगी। पक्षकार गॉंधी हॉल के मुखय द्वार से प्रवेश कर पोत्दार प्लाजा के पिछले गेट से बाहर निकल सकेंगे। यह रास्ता वन-वे रहेगा।
5- दिनांक 13-12-2014 को प्रातः 10 बजे से सिटी बस मृगनयनी चौराहा से शास्त्री ब्रिज तरफ नही जा सकेगी इन्हें नगर निगम चौराहा, खड़खड़िया चौराहा, द्गिावालय मार्ग होकर वी.आई.पी. रोड़ नंबर 1 से राजकुमार ब्रिज होते हुये रीगल चौराहा भेजा जाएगा।
6- लोक अदालत के लिये माननीय न्यायालय में आने वालो की सुविधा को देखते हुये न्यायालयीन स्टाफ वाहनों को प्रेस क्लब के पास स्थित नवीन पार्किग में निशुल्क पार्क कर सकते है ।
7- कोठारी मार्केट से गांधी हॉल तक मार्ग के दोनो तरफ वाहन पार्क नही हो सकेगे।
No comments:
Post a Comment