इन्दौर
05 मार्च 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना
क्षेत्र में अवैध रूप से जुऑ खेलते हुए मिलें 18 आरोपियों को
पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बाणगंगा की टीम को थाना
क्षेत्रान्तर्गत गणेश धाम कालोनी मे कई दिनो से अवैध रुप से जुऑ खेलने संबधी
शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिस पर से मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो आज
दिनांक 05.03.17 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल
पुलिस टीम, मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर गणेश धाम कालोनी
पहुची जहां पक्के औटले पर ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें 18
आऱोपियो को पकड़ा गया। जिनका नाम पता पूछने पर
अपना नाम-
1-भागीरथपिता
रामूलाल कोरी निवासी धर्मराज नगर इन्दौर
2-विनोद
पिता आसाराम निवासी 36 सुखलिया इन्दौर
3- रामू
पिता परमसिह लोधी निवासी 5 गणेश धाम कालोनी इन्दौर
4- गंधर्व
पिता अमृतसिह लोधी निवास 40/4 गणेश धाम कालोनी इन्दौर
5-रामबाबू
पिता प्रेमसिहनिवासी अखण्ड नगर इन्दौर
6- गोविन्द
पिता सग्राम सिह यादव निवासी जागेश्वर धाम छोटा बागंड़दा इन्दौर
7- जगदीश
पिता धीरेन्द्र सिह पाल निवासी 78/6नन्दा नगर इन्दौर
8-सुभाष
पिता अमला दुरपाई निवासी 15/1 गोविन्द कालोनी
9-कैलाश
पिता भेरुलाल पारेकर निवासी गली न. 1 गणेश धाम कालोनी
10- बबलू
पिता बालाराम साहू निवासी 323/3 शीतल नगर
11- विशाल
पिता परशराम त्रिवेदी निवासी 22 गुरुगोविन्द कालोनी
12- अक्षय
पिता गोपाल छाबड़ा निवासी गली न. 2 सुरभि नगर
13- सोदान
पिता पूरनसिह लोधी निवासी गणेश धाम कालोनी
14- धीरज
पिता जवाहर सिह लोधी निवासी गणेश धाम कालोनी
15- भानू
पिता भगवंत सिह यादव निवासी अखण्ड नगर इन्दौर
16- प्रभाकर
पिता वित्त्ल दाबी निवासी 117 गणेश धाम कालोनी
17- भोला
पिता धनसिह लोधी निवासी नरवल इन्दौर
18- गोलू
पिता श्यामलाल लोखड़े निवासी 117 गणेश धाम कालोनी का होना बताया।
आरोपियो के पास से 52 हजार 70 रुपये नगदी व
ताश पत्तें जप्त किये गये है। पुलिस द्वज्ञरा आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के
तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व
में उनि राजललन मिश्रा, उनि मोहम्मद अली, उनि शैलेन्द्र
पटैया, सउनि केशर सिह, प्रआऱ. 3531 ओमप्रकाश,
आर.
2029 अमित, आर. 3008 बादल की सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment