Sunday, March 5, 2017

पुलिस थाना खजराना द्वारा 13 जुआरी गिरफ्तार


इन्दौर 05 मार्च 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुऑ खेलते हुए मिलें 13 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 05.03.17 को थाना क्षेत्रान्तर्गत अशरफी कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें निम्न 13 आरोपियों को पकड़ा गया।
(1) मो.जाहिद पिता मो.अजीज नि.14 बाबा फरीद नगर
(2) शौकत पिता जुम्मा खान नि. हिना पैलेस कालोनी
(3) नूर मो. पिता अ. करीम नि.10, बाबा की बाग
(4) आफ़ताब पिता अ. सत्तार नि. 34,राजीव नगर
(5) सलीम पिता अमिउद्दीन नि. 84,राजीव नगर
(6) मो. शफी पिता अ. करीम नि. 10, बाबा फरीद नगर
(7)मो.अकबर पिता मो.नासिर नि. 114, अशर्फी नगर
(8)मो.साहिद पिता मो.शब्बीर नि. 104,राजीव नगर
(9)उजेफापिता अ. रहीम खान नि. 10,बाबा फरीद नगर
(10)अरमान पिता अय्यूब खान नि.मोमिनपुरा
(11)सलीम पिता गुलफाम पटेल नि. 82,बाबा की बाग़
(12)आसिफ पिता मेहराज खान नि. सुपर पैलेस
(13)जाहिद पिता नवाब खान नि. अशरफी कालोनी

उक्त आरोपियों के कब्जे से लगभग 15 हजार रुपये नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना कमलेश शर्मा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment