वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्येन्द्र शुक्ला, के निर्देशन मे एसडीओपी महू मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडगोदा जे.पी.शाक्य, व उनकी टीम द्वारा वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की मोटर सायकले बरामद की है। पुलिस बडगोदा द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान राजो पिता ज्ञानसिह भील (२८) निवासी रामपुलिया को वाहन चैंकिग के दौरान मोटर सायकल बिना नम्बर की हीरोहोण्डा पेशन प्लस पर घूमते हुए मिला। पुलिस द्वारा वाहन के कागजात के बारे मे पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा इसके बताये अनुसार एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल एमपी०९/एमई/४४२१ एक बिना नम्बर की मोटर सायकल टीवीएस स्टार सिटी, तथा गणेश पिता रामलाल राठौर (२७) निवासी ग्राम बडगोदा हाल मेण से एक मोटर सायकल टीवीएस स्टार स्पोर्ट एमपी०९/एमएस/४०५५ तथा एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकल एमपी११/बीडी/७९९० तथा राधेश्याम पिता राजू मकवाना (२४) निवासी नन्दगांव थाना मानपुर को एक मोटर सायकल हीरोहोण्डा पेशन प्लस एमपी०९/एमआर/२३४८ जिस पर नम्बर प्लेट व चेचिस व इंजन नम्बर अलग-अलग है बरामद की है। उक्त वाहनो पर फर्जी नम्बर होना आये गये जो थाना बडगोदा पर धारा ४१(१)१०२ जा.फो. व धारा ३७९ भादवि के तहत जप्त किये गये है। उपरोक्त सभी आरोपियों से और भी चोरी की मोटर सायकलों के सम्बध मे पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है। पुलिस थाना बडगोदा द्वारा अभी तक कुल १६ मोटर सायकलें बरामद की गई है। तथा वाहन चोरो के विरूद्ध सत्त अभियान चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment