इन्दौर -दिनांक 17 जनवरी 2014- पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2014 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिंक सिटी के सामने इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतेमिलें सोनू, आशीष, गजेन्द्र तथा सेजाद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2014 को 17.45 बजे, जनता क्वाटर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें लक्की, शरद, अनिल तथा निलेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2035 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2014 को हीरानगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जगजीवनराम नगर निवासी कपिल पिता घनश्याम (27), राजीव आवास निवासी नारायण पिता बाबूलाल शर्मा (36), कन्नू पटेल की चाल निवासी राहुल पिता जमनाप्रसाद तथा अंबिकापुरी कॉलोनी निवासी दिलीप पिता छन्नू (35) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 हजार 499 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2014 को 21.15 बजे, वृन्दावन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले पंकज पिता सुरेश राजगुरू (37) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें नगदी तथा सट्टाउपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, पीठ रोड़ महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले कैलाश पिता भूरा पगारे (41) तथा जितेन्द्र पिता कैलाश पगारे को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 205 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment