Thursday, February 24, 2011

रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था व अपराधों की रोकथाम हेतु नए स्क्वॉड बनाए जाऐगे।

इन्दौर-दिनांक २४ फरवरी २०११-को पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर श्री निरंजन बी वायंगणकर व्दारा स्थानीय प्रेस वार्ता में रेलवे पुलिस में आम जनता का विष्वास जागृत हेतु,उनकी षिकायतो के निराकरण,एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु अपराधियों पर नजर रख धरपकड हेतु पुलिस मुख्यालय एवं रेलवे पुलिस मुख्यालय भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा जारी किये निर्देषों के पालन के संबंध में बताया।
    बाल अपराधों की रोकथाम हेतु ईकाई की बाल अपराध शाखा को और अधिक सुदृढ बनाया जावेगा। जो बच्चे ट्रेनों में अपराध करते पकडे जाते है सुधार हेतु उनके माता-पिता से संपर्क कर बच्चों में सुधार लाने का प्रयास किया जावेगा। एवं अन्य एन.जी.ओ. संस्थाओं से संपर्क कर इनका पुनर्वास आदि योजनाए कार्यान्वित की जावेगी।एवं यात्री गाडीयों में महिलाओं पर होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु महिला पुलिस स्क्वॉड गठित किया जावेगा।ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर कडी सुरक्षा एवं विस्फोटक पदार्थो की आवाजाही पर रोकथाम हेतु एचएचएमडी व डीएफएमडी का अधिक उपयोग किया जावेगा।
    रेलों में घटित हो रहे अपराध जैसे जहरखुरानी , लूट, चोरी एवं मोबाईल चोरी की वारदातो की रोकथाम हेतु स्क्वॉड व पेट्रोलिंग पार्टियॉं विभिन्न ट्रेनों में चलाई जावेगी जो अवैध वैण्डर्स/हाकर्स  संदिग्ध व्यक्तियों आदि पर नजर रखकर उन पर वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
    यात्रियों की किसी भी प्रकार की षिकायत जीआरपी पुलिस की कार्यप्रणाली से या किसी कर्मचरी से हो तो वे व्यक्तिगत आकर अपनी षिकायत दर्ज करवा सकते है या वरिष्ठ अधिकारियों के आदेष से प्लेटफार्म पर लगवाई गई षिकायत पेटियों में अपना षिकायत आवेदन पत्र डालकर षिकायत कर सकते है । षिकायत पेटियॉ प्रति सप्ताह कार्यालय में खोली जाकर उचित कार्यवाही की जाती है । । इसी प्रकार ट्रेनों में यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या होने पर अमनि(रेल) /पुमनि-रेल/पुअ-रेल /उपुअ-रेल /थाना प्रभारी एवं कंट्रोल रूम आदि के टेलीफोन नंबर्स /मोबाईल नंबर तथा ई मेल एड्रेस के स्टीकर चिपकाए गए है । जिससे कि वे सीधे सम्पर्क कर सकते है ।
        इसी प्रकार रेलवे में घटित हो रहे अपराधों पर नियंत्रण हेतु रेल सुरक्षा समिति, रेलवे कुली,रेलवे क्षेत्र से आटो संचालित करने वाले खाद्य पदार्थ बेचने वाले लाईसेस शुदा स्टाल धारकों एवं रेलवे विभाग तथा रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित किया जाकर उनका सहयोग अधिक से अधिक लिया जावेगा।
    इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर व्दारा रेलवे पुलिस के अधि./कर्म. को स्वस्थ्य रहने एवं अपने कार्य में अधिक क्षमता एवं तनाव मुक्त रहने के लिये्र  प्राणायाम एवं योगा प्रषिक्षण हेतु एक सेमिनार आयोजित किया गया ।
       

No comments:

Post a Comment