Tuesday, November 19, 2019

25 पुलिस एक्ट में जप्त हुए 175 दोपहिया वाहन होंगे नीलाम



इन्दौर दिनांक 19 नवबंर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के  निर्देशन में जिले मैं चल रहे लावारिस  वाहनों  की जब्ती अभियान के दौरान थाना  लसूडिया पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान  एवं नगर पुलिस अधीक्षक  श्री हरिश मोटवानी  के मार्गदर्शन में  175 लावारिस दो पहिया वाहन  को धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई है।   वाहनों के  मालिकों की पताशाजी के  सारे प्रयास किए जाने के बावजूद भी  वाहन मालिक का पता नहीं चलने से  जप्त वाहनों को  कार्यपालिक दंडाधिकारी  से आदेश प्राप्त कर  नीलामी की कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment