Tuesday, March 4, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 04 मार्च 2014-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नायता मुंडला रोड़ इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलेंशहजाद, लाखन, रवि, दिलीप एवं मनीष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 15.30 बजे, बर्फानी धाम मंदिर के पीछे मालवीय नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कृष्णबाग कालोनी इन्दौर निवासी रमेश पिता सीताराम भंवर (58) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1270 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 14.30 बजे, गुरूद्वारे के पास रोड़ नं-2 नन्दा नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जगजीवन राम नगर इन्दौर निवासी राजेश पिता गौरीशंकर जायसवाल (22) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 455 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सदरबाजर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 14.30 बजे, हरदौल मंदिर के सामने सदर बाजार मेनरोड़ इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मराठी मोहल्ला निवासी संदीप पिता वीरेन्द्र शुक्ला (35) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 230 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment