इन्दौर-दिनांक
08 मार्च 2017-पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत
दिनांक 02.02.17 को रात्रि करीबन 9.15 बजे मदान बुक
स्टोर्स एलआईजी के पास खडी एक्टिवा मे से फरियादी राजेश जैन की लडकी मिनी जैन का
हैण्डबैग किन्ही अज्ञात आरोपियों द्वारा चुरा लिया था। हैण्डबैग मे से एक सैमसंग
जे-7 मोबाईल, ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड तथा
पैंटालून कंपनी के 4 कूपन रखे हुये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से
अप. क्र. 80/17 धारा 379 भादवि का
पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी हेतु,
नगर
पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी व
उनकी टीम द्वारा मदान बुक स्टोर्स तथा मोहल्ले मे लगे हुये कैमरो को देखा गया
परंतु आरोपियो के संबंध मे कोई जानकारी नहीं मिलीं। थाना प्रभारी ने अपनी टीम को
मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पतारसी हेतु लगाया तो इस दौरान आर 3824
राजकुमार द्विवेदी को दिनांक 08.03.17 को जरिये मुखबिर सूचना मिली किदो लडके
जीर्ण माता मंदिर के पास सस्ते दाम पर मोबाईल बेचने के लिये खडे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची,
जहां
दो लडके संदिग्ध अवस्था मे दिखे जिन्हे रोककर नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम 1.
आकाश
पिता गजानंद अहिर (19) निवासी 1197 जनता क्वार्टर
परदेशीपुरा इंदौर तथा 2. संदीप पिता योगेन्द्र राठौर (19)
निवासी
182 जनता क्वार्टर परदेशीपुरा इंदौर बताया। जिनको अभिरक्षा मे लेकर
पूछताछ किया गया तो दोनो ने बताया कि उन्होने कुछ दिनो पूर्व मदान बुक स्टोर्स के
पास से महिला का बैग चुराया था जिसमे से बैग का सभी सामान बीमा अस्पताल
इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स के पास फेंक दिया था और सैमसंग जे-7 सैमसंग मोबाईल
अपने पास रख लिया था, जो आरोपी आकाश के पास से जप्त किया गया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की
जा रही है।
आरोपियो ने पूछताछ में बताया वे अपने शौक
पूरे करने के लिये उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके द्वारा पूर्व मे भी
पुलिस थाना विजयनगर, थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र मे पर्स चोरी
करने की घटनायें कारित की है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी, सउनि एच.एच.
कुरैशी, आर 3824 राजकुमार द्विवेदी तथा आर 1675 चंदन
शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment