Monday, June 15, 2015

तीन शातिर नकबजन व चैन स्नेचर पुलिस की गिरफ्‌त में, सोने चांदी के जेवरात व एक चोरी की मोटर साइकल बरामद, अन्य कई मामलों के खुलासा होने की संभावना

इन्दौर-दिनांक 15 जून 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना हीरानगर द्वारा पेशेवर नकबजन व चेन स्नेचर गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। कल दिनांक 14.06.15 को मुखबिर की सूचना पर एमआर-10 रेलवे ब्रिज के पास पवन पिता जगदीद्गा पंवार (28) निवासी टिगरिया बादशाह थाना एरोड्रम तथा भीमू उर्फ भीमा पिता शिवाजीराव मराठा (45) निवासी 98/2 बजरंग नगर इंदौर को रोककर पूछतांछ करने पर उनके पास से चोरी की मोटर साईकिल हीरा होण्डा  नं. एमपी-09/एमएल/5742 जप्त की गयी। दोनो आरोपियों से पूछतांछ करने पर वह शातिर अपराधी होकर पूर्व में चैन स्नेचिंग व नकबजनी करने के बारे में पता चला। पूछतांछ करने पर पवन द्वारा दिनांक 07.04.15 को मारूति नगर चौराहा के पास से चैन स्नेचिंग की घटना घटित करना बताया तथा आरोपी भीमू द्वारा बजरंग नगर में नकबजनी कर सोना चांदी के जेवर चुराना स्वीकार किया। पुलिस नेभीमू द्वारा चुराये गये जेबरों में से तीन तोला सोना, 300 ग्राम चांदी जप्त करने में तथा आरोपी पवन द्वारा दिनांक 07.04.15 को फरियादिया सूरज बाई जादौन की चेन का आधा हिस्सा जो वह छीन कर ले गया था, उसे बरामद करने में सफलता हासिल की है। इन्ही के साथ में रहने वाला अन्य आरोपी किशोर पिता अंतर सिह राठौर निवासी भवानी नगर इंदौर की तलाश कर उसे पकडा, पुलिस ने उसके पास से एक तेज धारदार चाकू जप्त किया।
            आरोपी भीमू तथा किशोर हाल ही में अलग-अलग मामलों में जेल से बाहर आये थे और बाहर आते ही इन दोनों बारदाते शुरू कर दी थी। पूंछतांछ में भीमू ने अपने साथियों के साथ पूर्व में महाराष्ट्र व गुजराते में भी सूने मकानो की रैकी कर बडी चौरियों को अंजाम देने की बात बताई है। भीमू अपने अन्य साथियों को जेल में होना बता रहा है। भीमू जेल से छूटते ही जावरा मे एक घर से चोरी करते समय पब्लिक द्वारा घेर लिये जाने व एक साथी सुक्का के पकडे जाने पर, अपने अन्य साथियों के साथ भाग जाने की जानकारी दी है। आरोपी भीमू थाना हीरानगर का निगरानी बदमाश होकर सन्‌ 2012 से जेल मे था जो दिनांक 01.05.15 को रिहा होकरअपने नये साथियों को एकत्र कर अन्य वारदाते कर रहा था। भीमू एक शातिर नकबजन है जिसके खिलाफ पूर्व में 38 प्रकरण दर्ज है तथा आरोपी पवन पर भी जीआरपी, तुकोगंज, संयोगितागंज आदि विभिन्न थानों में चैन स्नेचिंग, नकबजनी व चोरी के कुल 16 अपराध दर्ज है। आरोपियों से अन्य साथियों एवं बारदातो  के संबंध मे पूछतांछ जारी है।
        उक्त आरोपियों को पकडने मे थाना प्रभारी हीरानगर शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में उनि खडिया, प्रआर. 1784 रमजान, आर. 2992 प्रवीण, आर. 1749 देवेन्द्र, तथा आर. 898 विनोद पटेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment