वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी के निर्देशन में स्थायी वारन्टियों एवं वाहन चोरो की तलाश हेतु मुहिम चलायी जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली रायसिह नरवरिया के निर्देशानुसार थाना प्रभारी एम.जी.रोड यू.पी.एस.चौहान व उनकी टीम के सउनि रत्नेश त्रिपाठी, आरक्षक रमेश ऋतुराज, संतोष शुक्ला, जितेन्द्र व यागवेन्द्र द्वारा पीरगली इन्दौर से तिलक पथ की और से एक मोटर सायकल पर तीन व्यक्ति आते दिखे जिन्हे शंका के आधार पर रोका गया, मोटर सायकल एमपी०९/एलएम/०९३७ के कागजात चैक करते नही होना बताये, तीनो के नाम पते पूछते मोटर सायकल चालक ने अपना नाम सोनू उर्फ विकास मराठा पिता मनोहर मराठा , बीच मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजा उर्फ डॉन पिता कमलसिह सिसौदिया, तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पिता मनोहर राठौर बताया, तीनो की तलाशी लेते राजा उर्फ डॉन की जेब से एक कट्टा पिस्टलनुमा मैग्जीन वाला व तीन जिन्दा कारतूस व पेन्ट की बायें जेब से एक सोने की चैन टूटी हुई मिली जिनके संबंध में पूछताछ करते मोटर सायकल चुराकर तीनो चैन लूटने की वारदात करना स्वीकार किये, मोटर सायकल व चैन जप्त की गई तथा २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। शहर मे अन्य थानो मे भी इनकी आवश्यकता है, मल्हारगंज,रावजीबाजार, अन्नपूर्णा, क्षैत्र में वारदात करते है। चैन लूट, मोटर सायकल चोरी, लूट, अवैध हथियार तथा ३०२.३०७.३२४ जैसे जघंन्य अपराध इनके द्वारा किये गये हें अभी भी थाना संयोगितागंज, व रावजीबाजार मल्हारगंज, व अन्नपूर्णा में ३०७ भादवि व स्थाई वारन्ट के सम्बध मे व अन्य प्रकरणो मे इनकी तलाश है, आरोपी राजा उर्फ डॉन ने जेल में संतरी प्रहरी को बांधकर १७ मुल्जिमों को जेल से फरार करवाया व आरोपीयो से और भी चैन लूटने की व चोरी की मोटर सायकलें मिलने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment