इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-10 इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संदीप,आकाश, अंकित, सचिन तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 15.40 बजे, भिस्ती मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गरीब नवाज कॉलोनी निवासी सलीम पिता मोहम्मद शकूर (36) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 520 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 16.44 बजे, सिख मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नगर निगम रोड़ निवासी राजेश पिता रामलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 15.00 बजे, ग्राम कठाड़िया से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले यही के रहने वाले लखन पिता बद्रीलाल (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment