इन्दौर - दिनांक १२ नवम्बर २०१०- पुलिस एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० के १६.१० बजे केलक्युलेटर व केसियो बनाने वाली आपेक्स कलेक्षन कंपनी के आथोराईज्ड मैनेजर मंगल पांडे की सूचना पर नावेल्टी मार्केट इंदौर स्थित १०९ जयश्री कलेक्षन नामक दुकान के मालिक चंदर पिता लालचंद्र तलरेजा (३४) निवासी ४६ गुरूनानक कॉलोनी इंदौर, गोविंद पिता निवंदराम देवानी (६५) निवासी १७३ स्वामी दयानंद नगर इंदौर तथा अब्बास अली पिता सहाबुद्दीन बोहरा (३९) निवासी १६५/१ दौलतगंज इंदौर के विरूद्व ५१,६३ कॉपी राईट एक्ट के तह्त प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस एमजी रोड द्वारा तीनो आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त ऑपेक्स कलेक्षन कंपनी के नाम से बेचते हुये १६ नग डुप्लीकेट केलक्युलेटर, ५१ नग केसियों तथा केलक्युलेटर के नकली पार्टस आदि कुल कीमती करीबन २० हजार ५६० रूपये के बरामद किये गये। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह खुलासा हुआ कि उपरोक्त आरोपीगण १०९ जयश्री कलेक्षन नावेल्टी मार्केट इंदौर स्थित दुकान से नामी कंपनीयो के नाम से नकली सामान बेचते थे। पुलिस एमजी रोड द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment