इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2014- थाना क्षैत्र में चोरी की वारदातों में पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन व थाना प्रभारी एस.के.दास को निर्देशित किया गया था, जो नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के द्वारा थाना प्रभारी एस.के.दास, प्रआर. देवेन्द्र सिंह, आरक्षक शेलेन्द्र, अनिल तथा गोविन्द की एक टीम माल व मुलजिम की पतारसी हेतु बनायी गयी, जो उक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर संदिग्ध 1. जितेन्द्र पिता रामचरण ठाकुर (22) निवासी 109/5 गणेश नगर, 2. सचिन डोडिया उर्फ पप्पू पितास्व. भैरूलाल डोडिया जाति खारीवाल (23) निवासी 25 इन्दिरा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर हाल 43 आदिनाथ नगर न्यू गौरी नगर इंदौर, 3. विनोद पिता बसंतराव मराठा (43) 80/1 जेल रोड़ इंदौर, 4. रितेश उर्फ भूरा पिता रामनारायण मीणा (33) निवासी 8 हजारी बाग कॉलोनी खजराना इंदौर को पकड़ा व बारिकी से पूछताछ की गयी जो उपरोक्त आरोपियों द्वारा थाना क्षैत्र में घरो में व मंदिर में नकबजनी कर चोरी करना कबूल किया जो उक्त आरोपियों की निशादेही पर अपराध क्रं. 394/13 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रं. 455/13 धारा 457,380 भादवि तथा अपराध क्रं. 565/13 धारा 457,380 भादवि में चोरी गये सोने के टॉप्स, चांदी की पायजेब, 04 जोड़ चांदी के कड़े, चांदी की चैन, 01 चांदी की पायजेब छोटी, विशेश्वर महादेव मेंदिर जनता क्वाटर से चोरी गयी दान पेटी व नगदी बरामद किये गये। रितेश उर्फ भूरा तथा विनोद मराठा पुराने शातिर नकबजन है, जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment