इन्दौर
03 मार्च 2017- पुलिस
थाना लसूड़िया के अप. कं्र 39/2017 धारा 307,34,120-बी,212,109,467,468
भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट प्रकरणके फरार निम्नांकित
6 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा ईनाम की उद्घोषणा की
गई है।
आरोपियान
पुलिस थाना लसूड़िया के उक्त प्रकरण में घटना दिनांक से लगातार फरार है पुलिस
द्वारा आरोपियों की पतारसी व गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास के उपरांत भी अभी तक
आरोपियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते
हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस
अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे
आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे
प्रत्येक आरोपी के सम्मुख दर्शायी गयी नगद राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया
जायेगा। सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।
आरोपीगण
का नाम व उद्घोषित राशि-
1. सत्यनारायण
उर्फ नारायण पिता रमेशचंद्र लुनिया (38) नि.
705-ए बजरंग नगर इन्दौर- 20
हजार रूपयें।
2. दिनेश
पिता रतनलाल वर्मा (38) नि. 98
हिम्मत नगर पालदा इन्दौर- 10 हजार रूपयें।
3. सागर
पितारामचंद्र प्रजापत नि.317/3 मुखर्जी नगर इन्दौर- 10 हजार
रूपयें।
4. राजेश
गडकर पिता बृजमोहन गडकर नि. स्कीम नं. 54
इन्दौर- 10 हजार रूपयें।
5. राहुल
पिता प्रेमराज शाक्यवार नि. 73 अहिल्या पल्टन इन्दौर- 10
हजार रूपयें।
6. शंकर
पिता प्यारचंद्र प्रजापति नि. 518 मेघदूत नगर इन्दौर- 10
हजार रूपयें।
No comments:
Post a Comment