Friday, March 3, 2017

ढाई लाख रू. कीमत की हीरे जड़ित चुड़ियों को चुराने वाला, आरोपी 24 घंटें में पुलिस थाना भंवरकुंआ की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2017-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रख कार्यवही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा ढाई लाख रू. कीमत की हीरे जड़ित चूड़ियों को चुराने वाले चोर को 24 घंटें में पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.03.17 को फरियादी रमेश चन्द्र गुप्ता पिता स्व. चिरंजीलाल जी गुप्ता (63) निवासी 117 पिपल्याराव एबी रोड भंवरकुंआ इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट की गयी कि उनके घर में रखी करीबन 250000 रू कीमत की हीरे जड़ित  चूड़ियों को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपियों की पताारसीहेतु  थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में तत्काल एक टीम को लगाया गया। पुलिस  टीम द्वारा विवेचना के दौरान फरियादी के घर के पड़ौस में चौकीदारी करने वाले  संजय नाम के व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने ही उक्त चुड़िया चुराना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर चोरी गए 2.5 लाख रू कीमती हीरे जड़ित चुड़ियों को बरामद कर आरोपी संजय भालसे पिता महेन्द्र भालसे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लखनगांव थाना ठीकरी जिला बडवानी हाल मुकाम 116 पिपल्याराव गुप्ता कंपाउंड एबी रोड भंवरकुंआ इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय में आज दिनांक 03.02.17 को पेश किया गया।

उक्त त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे में आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment