इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बायपास रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद अलीम तथा मोहम्मद शमषेर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ११.०० बजे देषी कलाली के पीछे देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संतोष, रवि तथा पदमसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को २१.०० बजे चम्पाबाग नाले के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अब्दुल सलाम पिता नसरूद्दीन (४५) तथा इमरान पिता अब्दुल सलाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १३.०० बजे पाकीजा शोरूम के पास एबीरोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सेठीनगर इंदौर निवासी अजय पिता नानूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ११.०० बजे देषी कलाली के पीछे देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संतोष, रवि तथा पदमसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को २१.०० बजे चम्पाबाग नाले के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अब्दुल सलाम पिता नसरूद्दीन (४५) तथा इमरान पिता अब्दुल सलाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १३.०० बजे पाकीजा शोरूम के पास एबीरोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सेठीनगर इंदौर निवासी अजय पिता नानूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment