इन्दौर- दिनांक २१ अप्रेल २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जल्ला कॉलोनी खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रफीक, मोहम्मद तथा सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले हमीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०९.३० बजे गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रवि, महेन्द्र, रमेष तथा मोहम्मद आजम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १६.२० बजे अमर पैलेस कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले रघु पिता रामानायक (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०५.४० बजे नंदलालपुरा मेनरोड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले प्रदीप पिता मूलचंद्र वर्मा (४७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment