इन्दौर - दिनांक २१ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवरकुऑ थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले राज पिता उदयराम, आषाबाई पति बलराम, जितेन्द्र पिता रमेष भील तथा दीपू उर्फ दीपक पिता रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५६० रूपए कीमत की ५८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०९.२५ बजे ड्रीमलैण्ड चौराहा से अवैध शराब बेचते हुए मिले मनोज पिता राजाराम चौहान तथा जितेन्द्र पिता तूफान सिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७५० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को भील कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले सुभाष पिता अमृतलाल भील तथा जीवन पिता जगदीष को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२९० रूपए कीमत की ४१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को २१.१० बजे कुम्हारखाडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले महेष उर्फ मोटा पिता रामनाथ यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को २०.३० बजे जोषी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले संतोष पिता मांगीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को २०.४० बजे चाण्यकपुरी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले सुनील पिता मोहनलाल प्रजापति को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७० रूपए कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १०.०० बजे बड़ोदिया खान से अवैध शराब बेचते हुए मिले हीरासिंग पिता भैरूसिंग राजपूत को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को ०८.४५ बजे ग्राम मांगलिया से अवैध शराब बेचते हुए मिले महेष पिता सीताराम बलाई को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८७५ रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १२.५० बजे बड़िया कीमा से अवैध शराब बेचते हुए मिले सुनील पिता रामसिंग भील को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० अप्रेल २०११ को १७.४५ बजे षिवनगर से अवैध शराब बेचते हुए मिले लखन पिता रघुनाथ राजपूत को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment