पुलिस थाना बाणगगा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १० नवम्बर २००९ की शाम बाईक से खेत पर दूध लेने जा रहे एक युवक को रोककर अंगूठी, पर्स व मोबाइल छीनने की कोशिश की, युवक द्वारा विरोध करने पर चाकू से मारपीट की, पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक १०-११ नवम्बर २००९ के २३.२५ बजे विशाल पिता आन्नदीलाल निवासी मुखर्जीनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर नरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण निवासी भगतसिह नगर इन्दौर एवं इसके साथी के विरूद्ध धारा ३९४.भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १० नवम्बर २००९ के १९.४५ बजे फरियादी विशाल अपनी वाईक से नरवल स्थित अपने खेत पर दूध लेने के लिये जा रहा था उसी समय बीयर फैक्ट्री के पास सांवेर रोड इन्दौर पर मोटर सायकल पर आये नरेन्द्र व इसके साथी ने आगे बाईक अडाकर रोक लिया और अगूठी ,पर्स व मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया, फरियादी द्वारा विरोध करने पर उस पर चाकू से वार किया, फरियादी के चिल्लाने पर वहां पर गुजर रहे लोगो ने एक आरोपी नरेन्द्र को मौके पर ही पकड लिया, तथा दूसरा आरोपी भाग गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है तथा इसके साथी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment