पुलिस थाना किशनगंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ३ नवम्बर २००९ को गोली मारकर प्राणघातक हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सन्येन्द्र शुक्ल, व एसडीओपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद व उनकी टीम द्वारा प्राणघातक हमला करने वाले विशाल पिता नेहरू लोधी निवासी न्यू गुराडिया, जे.जे.संकट पिता हरीराम संकट (३२) निवासी पेशनपुरा महू, तथा बबलूू पिता किशोर बरूआ (२९) निवासी पंचम की फैल तुकोगंज इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है। तथा इनके कब्जे से दो देशी कट्टे , व तलवार भी बरामद की है।
पुलिस थाना किशनगंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ३ नवम्बर २००९ के १४ बजे इन्दौर महू फोर लेन तिराहे के पास मोटर सायकल पर जा रहे नरेश लोधी पिता ओमप्रकाश लोधी निवासी गायकवाड व ओमप्रकाश पिता शिवचरण वर्मा निवासी महूगाव की मोटर सायकल को ओव्हर टैक कर मोटर सायकल सवार दो लोगो द्वारा फायर कर घायल कर दिया था, जिसमे से नरेश लोधी का इन्दौर मे उपचार कराया जा रहा है पुलिस किशनगंज द्वारा धारा ३०७.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच सूचना मिली कि घटना स्थल पर उपरोक्त आरोपीगण देखे गये थे, पुलिस किशनगज द्वारा आरोपी विशाल, जे.जे.संकट, बबलू को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो ये खुलासा हुआ कि राधेश्याम व नवल ने सुपारी देकर हमला करवाया है, गेटवेल महू पर नवल ने बबलू को मिलवाया, पॉच हजार रूपये एडंवास दिये, घटना में विक्का, बन्टी, व अन्य की भी संलिप्तता पाई गई हैं। पुलिस द्वारा की गईजॉच मे यह खुलासा हुआ कि दोनो पक्षो मे पुरानी रजिश चली आ रही थी, इसी बात को लेकर उक्त घटना घटित हुई है।
पुलिस किशनगंज द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी विशाल ,जे.जे.संकट तथा बबलू को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो देशी कट्टे व तलवार बरामद की है, तथा फरार आरोपी विक्का, बन्टी, व एक अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment