पुलिस थाना किशनगंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ६ नवम्बर २००९ को गोली मारकर की गई हत्या के मामले मे पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सन्येन्द्र शुक्ल, व एसडीओपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक ८ नवम्बर २००९ को हत्या करने वाले ग्राम भाट खेडी निवासी अरूण पिता दरियावसिह , राधेश्याम पिता मोहन गुंर्जर, तथा अभय पिता रामायण निवासी विश्वास नगर चौपाटी महू को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद कर लिया है।
पुलिस थाना किशनगंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ६ नवम्बर २००९ को मोहनसिह पिता देवीसिह पटेल की अज्ञात अपराधियो द्वारा गोली मारकर घायल कर करके पत्थरो से प्रहार कर हत्या कर दी थी, पुलिस किशनगंज द्वारा धारा ३०२.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई विवेचना के दौरान यह खुलासा हुआ कि घटना के समय घटना स्थल के आस-पास आरोपीगणो को देखा गया था, इसी आधार पर पुलिस ने तीनो आरोपियो को बुलाकर पूछताछ की तो उन्होने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दोनो पक्षो मे पारिवारिक पुरानी रंजिश चली आ रही है, इसी बात को लेकर यह घटना घटित हुई।
पुलिस किशनगंज द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment