Thursday, July 28, 2011

१५ से अधिक देशो से आये छात्रों के दल ने थाना छत्रीपुरा के संजीवनी बाल मित्र केंद्र के बच्चों को वहा की शिक्षा पद्धति एवं संस्कृति से परिचय कराया


इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- दिनांक २७-०७-११ को थाना छत्रीपुरा पर १५ से अधिक देशो से शैक्षणिक प्रंबधन हेतु इंदौर आये अंतराष्ट्रीय छात्र दल ने थाना छत्रीपुरा पर संचालित गरीब कमजोर वर्ग के उपेक्षित एवं अपराधियों एवं कैदियो के बच्चों हेतु संचालित संजीवनी बाल मित्र परामर्श केदं्र पर आकर इनसे मिले एवं इन बच्चों के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश की एवं उनके देश कि शैक्षिणक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों को रूबरू कराया बच्चें भी विदेशो से आये अतिथि छात्रों के दल से थोडी देर में ही घुलमिल गये एवं छात्रांें के दल ने बच्चों के साथ काफी समय बिताया तथा बच्चों को अतिथि छात्रों ने चायना, कोरिया , चेक गणराज्य , स्लोविया , जापान , जर्मनी , पोलेंड इंग्लेंड आदि देशो की शिक्षा पद्धिति एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बताया । विभिन्न देशों से आये सभी छात्रों ने पुलिस द्वारा इस प्रकार का स्कुल पहली बार देखा उन्होने इन्दौर पुलिस के इस कार्य की काफी प्रशंसा की।  इस अवसर पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूध वाधिया, चेतन चौहान व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे आरक्षक संजय राठौर संचालक ने बच्चों के बारे में बताया एवं अतिथियों का सम्मान किया ।

No comments:

Post a Comment