इन्दौर- दिनांक २५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १२.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मालती वनस्पती ग्राउन्ड भागीरथपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने विष्णु, मनीराम, अमरचंद, अमूल देषपांडे तथा रामजीत गुप्ता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८५ रूपये नगदी, ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले गोपालसिंह, भागीरथ, लीलाधर, प्रवीण कुमार तथा सुरजीतसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ३६० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.४० बजे ग्राम रंगवासा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले जीतू, बबलू, सुरसिंह, रमेषचंद्र, ईष्वरलाल तथा सुरेषचंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३ हजार रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १९.१० बजे नयापीठा गुआडी के पीछे मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले मन्नू खॉ, फूलचंद तथा सद्दाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को १५.४५ बजे अंतिम चौराहा पान की दुकान के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले पंचमूर्तिनगर इंदौर निवासी अषोक पिता विजयराम (२८) तथा काषीराम पिता गणपत (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २४ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे नलिया बाखल इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले जयभवानी नगर इंदौर निवासी अषोक पिता कन्हैयालाल (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment