Thursday, November 25, 2010

शादी समारोह मे घुस कर मंहगें तोहफे चुराने वाली तीन महिलाऐं गिरफ्तार, ७५ हजार से अधिक का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि विगत दिनो षिकायत प्राप्त हुई थी कि शादी समारोह के कार्यक्रमों मे अज्ञात बदमाष बच्चे व महिलाऐं शादी मे आये मेहमानो के बेग व सामान आदि चुरा लेते है, इस षिकायत पर नगर पुलिस अधिक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के निर्देषन मे थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास के मार्गदर्षन में उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा , प्रधान आरक्षक राकेष, राजकुमारी,  आरक्षक शैलेन्द्र पंवार, शैलेन्द्र मीणा, की टीम द्वारा आज दिनांक २५ नवम्बर २०१० को १० बजे गिरधर महल के सामने से मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कडिया थाना पचोर जिला राजगढ निवासी सरीता बाई पति दुर्गेष जाति सासी (२८), शमा पति सुमेरसिंह जाति सासी (३०) तथा सुनीता बाई पति रामबाबू जाति सासी (४०) को पकडा। पुलिस की उक्त टीम द्वारा तीनो महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने शादी समारोह के कार्यक्रमो में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया।
        उल्लेखनिय है कि पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक २२ नवम्बर २०१० को ग्वालियर निवासी नरेष कुमार जैन अपने परिवार सहित इन्दौर होटल ओमनी पैलेस रेसिडेंसी गार्डन में शादी करने आये थे। इस शादी समारोह के दौरान उक्त तीनो महिला आरोपियान ने अपने बच्चो की मदद से एक बैग जिसमें मोबाईल फोन, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, लिफाफे तथा नगद रूपयो सहित करीबन १५ हजार रूपये का सामान मौका पाकर चुरा लिया था।
        इसी प्रकार फरियादी जगदीष पिता मिश्रीलाल जायसवाल निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर के परिवार की शादी ऑरबिट मॉल के सामने गार्डन में आयोजित की गई थी जहॉ से भी तीनो महिलाओ ने फरियादी का एक बैग काटकर उसमें रखा कैमरा, मोबाईल फोन, कार्ड व नगदी सहित कुल ३० हजार रूपये का मश्रुका चुरा लिया था।
        पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि उपरोक्त घटना के बाद उक्त तीनो महिलाओ ने दिनांक २२ नवम्बर २०१० की रात्री को थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत उषाराजे परिसर समारोह स्थल से फरियादी सागर पिता राजेन्द्र पाठक (१८) निवासी ४३ राजस्वग्राम इन्दौर का भी एक बैग चुरा लिया था जिसमें तीन मोबाईल फोन, सोने की अंगूठी, कान की बाली, नाक का काटा तथा नगद रूपयो सहित कुल १५ हजार से अधिक का माल चुरा लिया था।
        पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो महिलाओ सरीता बाई पति दुर्गेष जाति सासी (२८), शमा पति सुमेरसिंह जाति सासी (३०) तथा सुनीता बाई पति रामबाबू जाति सासी (४०) निवासी ग्राम कडिया थाना पचोर जिला राजगढ को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ कार्यवाही कर इनके कब्जे से अभी तक ८ मोबाईल फोन, कैमरा, बैग में रखे क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, सोने चांदी की ज्वेलरी सहित करीबन ७५ हजार से अधिक का माल तथा शादियों में दिये जाने वाले कई खाली लिफाफे बरामद किये गये है। अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

1 comment:

  1. हाय रे हमरा म.प्र.
    ऐसे कारनामें हमारे म.प्र. में ही हो सकते हैं...

    ReplyDelete