इन्दौर- दिनांक ३० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गोमा की फेल कबीट चौक इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही ४४/१ गोमा की फेल इंदौर निवासी सागर पिता मुरली (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व ४ (क) जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment