इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को ०५.३० बजे पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत फूडलैण्ड चौराहा इंदौर में प्रभात गस्त कर रहे प्रआर. राकेष, भारतसिंह, आर. छितरमल तथा सैनिक नवीन गाडगे व बाज स्कवॉड के जवानो द्वारा मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीडी डान क्रं. एमपी-४५/बी/६७२१ पर बोरे में एमपीईबी कार्यालय स्कीम नं. ५४ से ९ नग मीटर ले जाते हुये पवन कुमार पिता सीताराम मोची (४१) निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर को रोका। पुलिस द्वारा पवन कुमार को थाने लाकर एमपीईबी के मीटरो के संबंध में पूछताछ की गई तो पवन कुमार ने उक्त मीटर स्कीम नं. ५४ स्थित एमपीईबी कार्यालय से चोरी करना बताया तथा उपरोक्त मोटरसायकल के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई तो यह भी उसने चोरी की होना बतायी।
पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि यह मोटरसायकल फरियादी श्यामलाल पिता लक्ष्मीनारायण शाहू निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर की है जो दिनांक १९.११.१० को करीब ११.०० बजे मंगल सिटी के सामने विजयनगर इंदौर से चुरा ली गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी पवन कुमार पिता सीताराम मोची (४१) निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीडी डान क्रं. एमपी-४५/बी/६७२१ तथा एमपीईबी के ९ नग मीटर सहित कुल कीमती करीब ६० हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। आरोपी से अभी अन्य चोरियो के संबंध में खुलासा होने की प्रबल संभावना है। पुलिस विजयनगर द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment