Sunday, May 31, 2015

चोरी का वाहन बेचते दो आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 31 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री डी.एस. येवले एवं उनकी टीम द्वारा चोरी का वाहन बेचते 02 आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                 पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम को कल दिनांक 30 मई 2015 को रात्रि 10.00 बजे मुखबिर से सूचना मिली की नूतन सुभाष स्कूल के पीछे कड़ाबीन इन्दौर में कुछ संदिग्ध युवक बाईक का सौदा कर रहे है, जो चोरी की हो सकती है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों संदिग्ध युवक-1. चमन पिता मांगीलाल सिसोदिया (30) निवासी- अंखड नगर एरोड्रम रोड़ इन्दौर तथा 2. राजेश उर्फ गोलू पिता मांगीलाल सिसोदिया (26) निवासी- अंखड नगर एरोड्रम रोड़ इन्दौर को पकड़कर पूछताछ की गई तो इनके पास से एक हीरो होंडा बाईक क्रं डच्.33 ठ.7700 मिली जों इन्होने रामचंद्र नगर के पीछे से चोरी करना बताया। उक्त वाहन शिवपुरी के प्रदीप पिता सुरेन्द्र गौर के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त कीजा रही है। आरोपियों को पूर्व रिकार्ड पता करते, आरोपी राजेश उर्फ गोलू पूर्व में पुलिस थाना एरोड्रम के वाहन चोरी के प्रकरण में जेल गया था जानकारी मिली है।  दोनो आरोपियों से अन्य वारदातों व प्रकरणों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
            इस संपूर्ण कार्यवाहीं में पुलिस थाना मल्हारगंज के प्रआर. 1229 लक्ष्मीनारायण, प्रआर. 31 युदनाथ सिंह तथा आर. 489 योगेन्द्र सिंह सिकरवार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2015 - पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2015 के 19.30 बजे अनिल पिता नंदकिद्गाोर निवासी महावर नगर इंदौर के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
          पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि अनिल पिता नंदकिद्गाोर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार, आदि अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अनिल पिता नंदकिद्गाोर निवासी महावरनगर इंदौर को 30 मई 2015 के 19.30 बजे  फूटीकोठी परिसर इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही

135 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 31 मई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे पुलिस थाना विजयनगर द्वारा अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस थाना छोटीग्वालटोली मे अवैध रूप से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त पाये गये 01 आरोपी के विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस थाना पलासिया में अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 01 आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया है जिसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया है कार्यवाहीं के अन्तर्गत पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 11 स्थायी वारंट व  16 गिरफ्‌तारी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 17 आदतन अपराधियों व 14संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 61 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 31 मई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे, पुलिस थाना छत्रीपुरा तथा पुलिस थाना चंदननगर में 03 आरोपियों को अवैध हथियार लेकर घूमते मिलने पर गिरफ्‌तार किया गया जिनके कब्जे से 01 गुप्ती, 01 छुरा तथा 01 देद्गाी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस के जप्त की गयी। कार्यवाही के अन्तर्गत पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों से 22 स्थायी वारंटियों एवं 35 गिरफ्‌तारी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया 01 आदतन एंव 13 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों कोगिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, May 30, 2015

पुलिस ने जनता से किया संवाद

इन्दौर 30 मई 2015- पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत नूरानी नगर की हकीमी प्लाजा में  कल दिनांक 29 मई 2015 को नगर सुरक्षा समिति चंदन नगर एवं पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आयोजित पुलिस-जनता जनसंवाद कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर ने वहां के रहवासियों से सीधे बात की एवं पुलिस जनता की भागीदारी से अपराध नियत्रंण के बारे में बताया तथा बीट सिस्टम के माध्यम से अपराधों की रोकथाम हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दूरभाष नंबर प्रदान किये गये। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने क्षेत्र में अमन व और सुकून की बात कहते हुए पुलिस का हरकदम साथ देने की बात कही।
      कार्यक्रम में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, हाजी मंसूर खान, हाजी शाकिर भाई, प्रकाश मानवत, संतोष चौधरी, अफजल कुरैशी तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही

157 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 30 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे पुलिस थाना खजराना, एमजीरोड, परदेशीपुरा, आजाद नगर तथा पुलिस थाना लसुडिया से अवैध शराब विक्रय करते हुए मिले 07 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इनके कब्जे से कुल 07 पेटी, 72 क्वाटर तथा 02 लीटर अवैध शराब जब्त की गई एवं पुलिस थाना विजय नगर द्वारा अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते 12 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस थाना पलासिया, सेन्ट्रल कोतवाली, परदेद्गाीपुरा तथा पुलिस थाना लसुडिया मे अवैध रूप से जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त पाये गये 10 आरोपियों के विरूद्ध जुआ/सट्‌टाएक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया है एवं इनके कब्जे से 7310 रूपयें नगदी व ताश पत्ते व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। पुलिस थाना खजराना में अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है जिनके कब्जे से 01 छुरा तथा 01 सतूर जप्त किया गया है एवं थाना आजाद नगर में अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, इनके कब्जे से 01-01 चाकू बरामद किया गया। कार्यवाहीं के अन्तर्गत पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 20 स्थायी वारंट व  13 गिरफ्‌तारी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 17 आदतन अपराधियों व 30 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 113 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
             पूर्वी क्षेत्र द्वारा की गई कार्यवाही-

           पुलिस थाना आजादनगर द्वारा - अवैध हथियार लेकर घूमते मिले 02 आरोपियों 1. मंगल पिता बाबूलाल बलाई निवासी शांतिनगर मूसाखेडी तथा 2. दीपक पिता रूपसिंह यादव निवासी परदेद्गाीपुरा को गिरफ्‌तार किया गयाजिनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये। आरोपी मंगल पिता बाबूलाल के पूर्व में लूट, मारपीट आदि के 03 प्रकरण तथा आरोपी दीपक पिता रूपसिंह के हत्या, मारपीट आदि के 06 प्रकरण है। आरोपी भीम पिता हीरानगर निवासी भील कॉलोनी इंदौर के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध देद्गाी शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त 02 गिरफ्‌तारी बारण्ट तामील किये गये एवं 01 आदतन अपराधी व 05 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
            पुलिस थाना पलासिया द्वारा - थाना क्षेत्रान्तर्गत जुऑ खेलते मिले आरोपी अरूण पिता सोहनलाल एवं राजकुमार पिता भगवानदीन बौरसी को पकडा गया इनके कब्जे से 345 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। चोरी के दो आरोपी 1. कमलेश उर्फ अजय  तथा 2. विष्णु यादव दोनो निवासी विनोवा नगर इंदौर को गिरफ्‌तार किया गया है आरापियों के कब्जे से मोबाईल फोन जप्त किये गये। इसके अतिरिक्त 03 स्थाई वारण्ट व 02 गिरफ्‌तारी वारण्ट तामील किये गये तथा 03 आदतन अपराधियों व 02 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गतप्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
         पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा - 03 स्थाई वारण्ट वारण्ट तामील किये गये एवं 01 आदतन अपराधियों व 06 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के अन्तर्गत तथा 05 आरोपियों के विरूद्ध 107 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा -आरोपी गोलू उर्फ अकबर पिता दिलावर निवासी मुर्गी केन्द्र तंजीम नगर खजराना को अवैध शराब ले जाते हुये मिलने पर इसके विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी आरोपी के कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी। 02 आरोपी बबलू पिता दयाराम निवासी 90 द्गिावाबाग कॉलोनी खजराना तथा अद्गाफाक पिता आद्गिाफ अली निवासी गुड्‌डो बी का मकान सम्राटनगर खजराना को अवैध हथियार लेकर घूमते मिलने पर दोनो आरोपियो के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपियो के कब्जे से 01 छुरा एवं 01 सतूर जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त 02 स्थाई व गिरफ्‌तारी वारण्ट तामील किये गये एवं 07 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा- जुआ खेलते हुये मिले 03 आरोपियों कोगिरफ्‌तार किया गया जिनके कब्जे से 800 रूपये नगदी तथ ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त 01 स्थाई वारण्ट तामील किया गया।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा - थाना क्षेत्रान्तर्गत से आम रोड़ पर से 12 आरोपियों को अवैध रूप से शराब पीते हुए मिलने पर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया। इसके अतिरिक्त 01 गिरफ्‌तारी वारण्ट तामील किये गये, 03 बदमाशों से डोजियर भरवाये गये एवं 04 आदतन अपराधियों व 05 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
       पुलिस थाना लसुडिया द्वारा - 01 आरोपी को अवैध शराब ले जाते हुये  मिलने पर उसके विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी, आरोपी के कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 03 आरोपियों को जुआ खेलते हुये मिलने पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी आरोपियों के कब्जे से कुल 4700 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त 01 स्थाई वारण्ट तामील किया गया।
      पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा- 01 आरोपी को अवैध शराब ले जाते हुये मिलने पर उसके विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है, आरोपीके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी है। 02 आरोपियों के विरूद्ध जुऍ एवं सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलने से उनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है, आरोपियों के कब्जे से कुल 1810 रूपयें नगदी व ताश पत्ते तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 01 गिरफ्‌तारी वारंट व 04 स्थायी वारंट तामील किये गये है।
      इस प्रकार कार्यवाहीं करते हुये पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 20 स्थायी वारंट व  13 गिरफ्‌तारी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 17 आदतन अपराधियों व 30 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 113 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

                इन्दौर 30 मई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे,पुलिस थाना एरोड्रम, अन्नपूर्णां, राजेन्द्र नगर तथा पुलिस थाना देपालपुर अवैध शराब के विक्रय करने वाले 05 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया इनके कब्जे से 119 क्वाटर अवैध शराब जब्त की गई एवं पुलिस थाना जूनी इन्दौर व राजेन्द्र नगर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते 07 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस थाना सांवेर में जुआ खेलते हुये मिले 04 पर आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस थाना पंढरीनाथ में 01 आरोपी अवैध हथियार लेकर घूमते मिलने पर गिरफ्‌तार किया गया जिसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। कार्यवाही के अन्तर्गत पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों से 19 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया 02 आदतन एंव 06 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 44 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
       
         पश्चिम क्षेत्र द्वारा की गई कार्यवाही-

         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा - आरोपी हर्ष पिता सतीद्गाजैसवाल निवासी सुखदेव नगर इंदौर तथा आरोपी अभीजीत उर्फ चिन्टू पिता रविन्द्र सिंह तोमर निवासी अद्गाोकनगर इंदौर अवैध शराब ले जाते मिलने पर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इसके कब्जे से 1000 रूपय की कीमत की 20 क्वाटर अवैध देद्गाी शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त 01 स्थाई वारण्ट तामील किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा - आरोपी  भूपेन्द्र पिता पुनबहादुर थाना निवासी द्गिावनगर कोमल आईल मील के पास मूसाखेडी अवैध शराब ले जाते मिलने पर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इसके कब्जे से 900 रूपय की कीमत की 20 क्वाटर अवैध देद्गाी शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त 01 स्थाई वारण्ट तामील किया गया।
इस प्रकार कार्यवाहीं करते हुये पश्चिम क्षेत्र के 19 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया 02 आदतन एंव 06 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 44 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Friday, May 29, 2015

पुलिस थाना चन्दन नगर का कुखयात गुण्डा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

इन्दौर 28 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदशन में गुण्डो व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा थाना क्षेत्र का लिस्टेड गुण्डा इम्मू उर्फ इमरान पिता इकराम पहलवान निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इन्दौर के विरूद्ध इन्दौर जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, चोरी, हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 33 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने से, आरोपी इम्मू उर्फ इमरान के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश क्रं /02/डिटे/स्टे/2014 इन्दौर दिनांक 28.05.15 के द्वारा आरोपी इम्मू उर्फ इमरान को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के परिपालन में आरोपी इम्मू उर्फ इमरान पिता इकराम पहलवान को दिनांक 28.05.15 को पुलिसथाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्‌तार कर भोपाल जेल भेजा गया है। 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही

84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में
इन्दौर 29 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे
पुलिस थाना खजराना से अवैध शराब विक्रय करते हुए मिले 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इनके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस थाना पलासिया मे अवैध रूप से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त पाये गये 01 आरोपी बाबूलाल पिता नन्नूलाल कैथवास निवासी बडी ग्वालटोली इंदौर के विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली व पुलिस थाना खजराना में अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है जिनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये है।कार्यवाहीं के अन्तर्गत पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों से 14 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 11 आदतन अपराधियों व 12 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 57 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 28.05.15 को वर्ष 2008 से फरार स्थाई वारण्टी जो अपराध क्र. 317/08 में फरार चल रहा था, आरोपी सुनील पिता नारायण जोद्गाी निवासी 11/1 मोहनपुरा इंदौर को गिरफ्‌तार किया गया है। 
                                 इसी प्रकार पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे पुलिस थाना चंदननगर में 01, भंवरकुआं में 01, अवैध शराब के विक्रय करने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया इनके कब्जे से 18हजार 460 रूपये कीमत की कुल 07 पेटी 21 क्वाटर अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस थाना जूनी इंदौर में 01 आरोपी को सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया जिसके कब्जे से 350 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। कार्यवाही के अन्तर्गत पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों से 18 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एंव 04 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 27 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 02 कुखयात व शातिर बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर 29 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर एस घुरैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूध्द सघन अभियान चलाया गया जिसमें टीम के अथक प्रयास से थाना क्षेत्र के 02 शातिर बदमाशों जो कि जघन्य अपराधों में फरार चल रहे थे, को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है-
(1)शातिर बदमाश योगेन्द्र उर्फ टोनू तिवारी पिता दिलीप तिवारी (21) निवासी 128 द्वारिकापुरी इन्दौर, पुलिस थाना चंदन नगर का कुखयात बदमाश है, जो कि वर्तमान में थाना चंदन नगर के लूट के प्रकरण तथा थाना राजेन्द्र नगर के अपहरण के प्रकरण में फरार चल रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है। 
(2)शातिर बदमाश जुबेर पिता युसूफ निवासी ई सेक्टर नाले पार चंदन नगर इन्दौर,  थाना चंदननगर का कुखय़ात बदमाश है जिसेक विरुद्ध थाना चंदन नगर में पूर्व के 13 अपराध पंजीबद्ध हैं, यह अडीबाजी कर अवैध वसूली करने के प्रकरण में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्‌तार किया गया। दोनों गिरफ्‌तार अपराधियों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, May 28, 2015

थाना छत्रीपुरा का कुखयात गुण्डा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध




इन्दौर 28 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में  गुण्डो व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा थाना क्षेत्र का लिस्टेड गुण्डा विक्की यादव पिता ताराचंद यादव निवासी बाल्दा कालोनी इन्दौर के विरूद्ध इन्दौर जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, चोरी, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 24 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने से, आरोपी विक्की यादव के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश क्रं /03/डिटे/स्टे/2014 इन्दौर दिनांक 28.05.15 के द्वारा आरोपी विक्की यादव को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के परिपालन में आरोपी विक्की पिता ताराचंद यादव को आज दिनांक 28.05.15 को पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 109 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 28 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो व अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे थाना खजराना, एमजी रोड़ व छोटी ग्वालटोली से अवैध शराब विक्रय करते हुए मिले 3 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इनके कब्जे से 56 क्वाटर अवैध शराब जब्त की गई। थाना पलासिया व परदेशीपुरा मे अवैध रूप से जुऑ व सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त पाये गये 06 आरोपियों के विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया है। कार्यवाहीं के अन्तर्गत पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों से 28 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 2 आदतन अपराधियों व 13 संदिग्ध बदमाशों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मककार्यवाही की गई। इस प्रकार 52 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
                        इसी प्रकार पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो व अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे थाना भंवरकुआं में  02, चंदन नगर में 02, देपालपुर में 01 एवं थाना महूं में 01 इस प्रकार 06 अवैध शराब के विक्रय करने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया इनके कब्जे से 807 क्वाटर अवैध शराब जब्त की गई। थाना चन्दन नगर में 03, एरोड्रम में 01, पंढरीनाथ में 01, रावजी बाजार में 01, अवैध हथियार लेकर घूमते मिले 06 आरोपियों के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इनसे पृथक-पृथक 05 चाकू एवं 01 तलवार तथा थाना सांवेर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिले 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्‌तारकिया गया है, इसके पास से 1 बारह बोर का कट्‌टा व 03 जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। कार्यवाही के अन्तर्गत पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों से 33 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एंव 1 आदतन अपराधी तथा 10 संदिग्ध बदमाशों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार 57 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

हत्या के प्रयास का फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 28 मई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुड़़ैल श्री आशीष तिवारी (प्रशिक्षु भा.पु.से.) एवं उनकी टीम द्वारा थाना खुड़ैल क्षेत्रान्तर्गत हत्या के प्रयास के अपराध के एक फरार आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना खुड़ैल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनवाय में दिनांक 30 अप्रेल 2015 को फरियादी मथुरालाल पिता बाबूलाल निवासी सोनवाय व उनके साथी बलराम, कृष्णपाल तथा संदीप परआरोपी राजकुमार पिता ईश्वरसिंह (34) निवासी ग्राम सोनवाय व अन्य ने पुराने जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा व मारपीट कर प्राणघातक हमला किया था, जिसकी रिपोर्ट पर थाना खुड़ैल पर धारा 307, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्‌तारी के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस को आज दिनांक 28.05.15 को प्रकरण के फरार आरोपी राजकुमार पिता ईश्वर सिंह को गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
         आरोपी को गिरफ्‌तार करने में पुलिस थाना खुड़ैल के उनि पी.एल. शर्मा, आर. अंजनी तिवारी, आर. राजेन्द्र सुरागे तथा आर. संदीप रघुवंद्गाी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

Wednesday, May 27, 2015

मामूली गाड़ी की टक्कर की बात पर प्राणघातक हमला करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 27 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य  में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री सुधीर दास एवं उनकी टीम ने  कल दिनांक 26 मई 2015 को सुभाष नगर चौक पर मामूली गाड़ी की टक्कर की बात पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 
        पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत सुभाष चौक के पास कल दिनांक 26.05.15 के रात्रि 11.45 बजे फरियादी सन्नी उर्फ विजय कुशवाह पिता लक्ष्मण कुशवाह अपने भांजे नीलेश पिता कैलाश कुशवाह के साथ अपने वाहन टाटा-एस क्रं  एमपी-09 एलएन-6102 से होटल से खाना खाकर भांजे को उसके घर छोड़ने जा रहा था कि सुभाषनगर चौक के पास एक मोटर सायकल क्रं एमपी-09 एनई-0381 से दो लड़के रांग साईड से आकर उनकी गाड़ी टाटा-एस में टकरा गये, जिस पर उन दोनों मोटर सायकल वाले लड़को ने सन्नी व नीलेश के साथ मारपीट की व चाकू से वार कर प्राणघातक हमला कर अपनी मोटर सायकल से भाग गये। जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मोटर सायकल कं्र एमपी-09 एनई-0381 व आरोपियों के हुलियें के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और पूछताछ करने पर आरोपियान के नाम 1. राहुल पिता किशोरसिंह ठाकुर (18) निवासी-एमडी-34 बजरंग नगर इंदौर, 2. सौरभ पिता राजेन्द्र श्रीवास (18) निवासी-18/1 शंकर कुम्हार का बगीचा पता चले जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ा गया व इनसे घटना में प्रयुक्त चाकू भी गिरफ्‌तार किया गया। घायल नीलेश का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के प्रत्यक्षदद्गर्ाीयों के बतायें अनुसार आरोपी के गले में टेटू गुदा हुआ व आगे के कुछ बाल सफेद डिजाईन किये होना पुलिस के लिये विशेष मददगार रहा, जिससे पुलिस को आरोपी राहुल की शिनाखती में मदद मिलीं। आरोपियों ने मामूली गाड़ी की टक्कर की बात पर फरियादियों पर प्राणघातक हमला किया जिन्हे पुलिस ने चंद घंटो में ही गिरफ्‌तार कल लिया।
    आरोपियों की गिरफ्‌तारी एवं संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी परदेद्गाीपुरा श्री सुधीर दास के नेतृत्व में थाने के उनि के.आर. मंगरिया, प्र.आर. 957देवेन्द्रसिंह, प्रआर. 1947 पुरषोत्तम, आर. 779 अनिल पाटीदार, आर. 3021 गोविंद द्विवेदी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


गुंडा अभियान के तहत परदेशीपुरा पुलिस द्वारा 21 गुण्डे गिरफ्‌तार

इन्दौर 27 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा एवं उनकी टीम के द्वारा आज दिनांक 27.05.15 को गुंडा अभियान के तहत 21 गुंडो को पकडा गया।
जिसमेँ प्रमुख रुप से 1. अर्जुन उर्फ गाइड पिता करण सिंह तोमर निवासी शंकर कुमार शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर जिसके विरुद्ध 06 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
2. श्रवण पिता सुरेश राव निवासी 459 कुळकर्णी का भट्टा इंदौर के बिरुद्ध 06 प्रकरण.       3.  ललित पिता रमेश मीणा निवासी  459 कुळकर्णी का  भट्टा इंदौर के विरुद्ध 10 प्रकरण पंजीबद्ध है 4. अंकुश पिता संजय गेले निवासी वंशी प्रेस की चाल इंदौर के 06 प्रकरण है। इसके अतिरिक्त हत्या के प्रयास के 02 आरोपी राहुल ठाकुर एवं सौरव श्रीवास को भी पकड़ा गया है।


जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 मई 2015 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा आज दिनांक 27 मई 2015 के 07.30 बजे लाहिया कॉलोनी कबीटखेडी इंदौर निवासी नीरज तिवारी पिता हरीश तिवारी (23) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
           पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी नीरज पिता हरीश तिवारी एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत मारपीट, चाकू बाजी, नशl, जुआ, अवैध वसूली, अवैध हथियार, अवैध शराब आदि अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक 26.11.14 को इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए नीरज पिता हरीश तिवारी निवासीलाहिया कॉलोनी कबीटखेडी को आज दिनांक 27 मई 2015 के 07.30 बजे, लाहिया कॉलोनी के पास घूमते हुए पाये जाने पर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया तथा थाना रावजीबाजार के सुपुर्द किया गया। पुलिस रावजीबाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।


34 लाख 58 हजार रूपये की अवैध बियर की पेटियों से भरे दो ट्रक जप्त दोनो आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 मई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदशन में इन्चार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओंकार सिंह भदोरिया एवं उनकी टीम के द्वारा आज दिनांक 27.05.15 को 03.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना प्राप्त हुई कि स्कीम नंबर 114 पार्ट, विशवनाथ त्रिपाठी के मकान के पीछे, दो ट्रक खडे है जिनमें अवैध शराब भरी है तथा चालक उक्त शराब को बैचने की फिराक मे है। सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर उपनिरीक्षक ओंकार सिंह भदोरिया व उनकी टीम मय हमराह पंचान के पहुचकर दोनो ट्रकों की घेराबंदी करके दोनो ट्रक चालको को हिरासत मे लेकर दोनो चालको से नाम पूछने पर अपने नाम 1. मोहम्मद आसिफ पिता रसूल खा (28) निवासी फलवाडी मोहल्ला सेंधवा तथा अजामुद्‌दीन पिता सलामुद्‌दीन शेख (29) निवासी रहीम कॉलोनी सेंधवा बताये तथा ट्रको में भरी बीयर के कागजात मांगने पर, एक ट्रक का परमिट 22.05.15 तक का पाया गया तथा दूसरे ट्रक का परमिट दिनांक 26.05.15 के सुबह 06.00 बजे तक का पाया गया। दोनो ट्रक बगैर परमिट एवं निर्धारित रूट पर न पाये जाने से दोनो ट्रकों को मय बीयर भरी पेटियों के जप्त किया गया।दोनो ट्रकों मे कुल 34 लाख 58 हजार 208 रूपये कीमत की 2771 पेटियों में कुल 33 हजार 252 बियर की बोतल जप्त की गयी। दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर पुलिस थाना लसुडिया में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है।


अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 मई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गान में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली श्री वी.पी. शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा कल दिनांक 26.05.15 को 18.30 बजे चैकिंग के दौरान दो आरोपियों 1. रीतेद्गा पिता रतन ंिसह बाघेला निवासी 10 महात्मा गांधी मार्ग अलीराजपुर तथा शंकर साहू पिता कैलाद्गा चंद्र साहू निवासी 335/5 आदर्द्गा इंद्रा नगर इंदौर द्वारा ऑटो एमपी-08/टीए/4779 में अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते पकडा गया। आरोपियो के कब्जे  से कुल 24 बोतल रायल स्टेज एवं 12 बोतल रॉयल चेलेन्ज अंग्रेजी शराब जप्त की गयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

शातिर ठग इन्दौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर 27 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य  में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस से एक शातिर ठग को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी ने बताया कि इन्दौर निवासी जुबीन पावरी को नई दिल्ली के एस के. गुप्ता नामक व्यक्ति ने सम्पर्क किया और सिंगापुर में पेन पेसिफिक होटल में जॉब दिलाये जाने के नाम पर दिल्ली एवं मुम्बई बुलाया जाकर इन्टरव्यू एवं वीसा आदि की कार्यवाही के नाम पर बैंक ऑफ बडौदा प्रीत विहार शाखा के बैंक खाते एवं नगदी रूपये लगभग 3,00,000-00 प्राप्त किये जाकर धोखाधडी किये जाने पर थाना अपराध शाखा इन्दौर मे अपराध क्रमांक 5/15 धारा 420, 467, 468 भादवि एवं 66 आय.टी.एक्ट का प्रकरण दिनाक 25 जनवरी को पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया था।
            अपराध की विवेचना के दौरान उप निरीक्षक पी.एन.गोयल एवं सउनि अ अमित दीक्षित की टीम को नई दिल्ली रवाना किया गया था। टीम द्वारा एस.के. गुप्ता के गीता कालोनी नई दिल्ली निवास पर दबिश दिये जाने पर आरोपीफरार हो गया था जिसके बाद में पुनः प्रयास करने पर सकूनत से फरार होकर नई दिल्ली के अलग अलग ठिकानो पर पुलिस से छिपता फिर रहा था।
    प्रकरण में पुनः आरोपी की गिरफतारी हेतु उक्त टीम को नई दिल्ली रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार 8 दिनों की अथक मेहनत से एस.के.गुप्ता के लगभग सभी ठिकानो पर दबिश दी गई किन्तु शातिर आरोपी हर बार अपना ठिकाना बदल पर छिपता रहा। टीम को प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी एस.के. गुप्ता की अपने साथियों के साथ नई दिल्ली के कनॉटप्लेस ऐरिया में होने की जानकारी प्राप्त होने पर हर जगह पर तलाश की गई । इसी दौरान आरोपी एस.के. गुप्ता के हुलिये से मिलता जुलता एक व्यक्ति टीम को दिखाई दिया जिसने टीम को देखते ही भागने का प्रयास किया गया किन्तु दोनो अधिकारियों द्वारा उसे हिरासत में लिया जाकर पूछतांछ करने पर उसने स्वयं को एस.के.गुप्ता होना स्वीकार किया गया। इस प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नई दिल्ली के भीड भरे बाजार में से आरोपी को गिरफतार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
          आरोपी साकेत कुमार गुप्ता (52) निवासी 16/42 गीता कालोनी नई दिल्ली पूर्व मे थाना शकरपुर नई दिल्ली केअपराध क्रमांक 167/07 धारा 420 भादवि के प्रकरण में दिनांक 28.2.2007 को गिरफतार होकर वर्तमान मे जमानत पर है। आरोपी दिल्ली विश्ववि़द्यालय से राजनीति शास्त्र मे स्नातक होकर अपने साथियों के साथ विदेश मे नौकरी दिलाने, मॉडलिंग के नाम से लोगो से धोखाधडी करता है। आरोपी के बारे में और कई प्रकार से लोगो को ठगे जाने की शोहरत होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपी द्वारा इन्दौर की एक महिला के माध्यम से फरियादी को धोखाधडी का शिकार बनाया गया था जिसकी तस्दीक की जा रही है।
          इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में अपराध शाखा के उप निरीक्षक पी.एन.गोयल एवं सउनि अ अमित दीक्षित की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डा अभियान के तहत की गई कार्यवाही

पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गा  के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्द्गान में कल दिनांक 26/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो व गुण्डे बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमेथाना खजराना से अवैध शराब विक्रय करते हुए मिले 3 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया एवं थाना सेन्ट्रल कोतवाली, तुकोगंज, संयोगितागंज, एमआयजी से अवैध हथियार लेकर घूमते मिले 04 आरोपियों के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर  गिरफ्‌तार किया गया तथा पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों से 20 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 8 आदतन अपराधियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

           इसी प्रकार पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्द्गान में कल दिनांक 26/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो व गुण्डे बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे थाना राजेन्द्र नगर से 01, हातोद में 04, थाना गौतमपुुरा से 1 एवं थाना महूं से 1 इस प्रकार 07 अवैध शराब के विक्रय करने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को पकड़ा एवं थाना भंवरकुआं, चन्दन नगरसे अवैध हथियार लेकर घूमते मिले 02 आरोपियों के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया तथा पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों से 33 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 8 आदतन अपराधियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्द्गान में पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा आज दिनांक 27 मई 2015 को दोपहर 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिड़ियाघर इंदौर सेे अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जल्ला कालोनी खजराना निवासी शादाब पिता नौशाद खान (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, May 26, 2015

अवैध शराब सहित 04 आरोपी एवं 02 आदतन अपराधी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के  निर्देश  के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम ने दि. 26.05.2015 को गुण्डा अभियान में की गई कार्यवाही करते हुए 15 पेटी अवैध शराब सहित 06 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है।
          पुलिस थाना छत्रीपुरा के पूर्व सुचीबद्ध गुण्डा राधेद्गयाम उर्फ झोंट नि0 23 जोद्गाी मोहल्ला इन्दौर (68 अपराध), 2. हम्मू उर्फ हमीद (5 अपराध) को अवैध रूप से सात पेटी देशी शराब कीमती 14000/- एवं 35,500/- नगदी बरामद कर आरोपीयान को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया तथा 3. सागर पिता कालू बसोड़ नि0 सेठी नगर (7 अपराध), 4. दाउराम उर्फ शेरू पिता हरिराम पिपरे उम्र 35 नि0 बियाबानी (7 अपराध) को अवैध रूप से आठ पेटी देशी शराब कीमती 16000/- बरामद कर, आरोपीयान को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
           इसी प्रकार गुण्डा विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपीयान 1. थाने का सूचीबद्ध गुंण्डा मोहन पिता शंकरलाल लोधा (12 अपराध) थाने का सूचीबद्ध गुंण्डा देवा पिता इंदर कंजर नि0 बियाबानी (14अपराध) को अपराध की फिराक में घुमने पर प्रतिबंधित करने हेतु धारा 151 जा0फौ0 में गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा।







हत्या के प्रयास के अपराध के चारो आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री छत्रपाल सिंह सोलंकी एवं उनकी टीम द्वारा कल दिनांक 25.05.15 को फरियादी हंसराज पिजा कैलाश छाबड़ा की चंद्र नगर विघा नर्सिंग होम के पास स्थित कपडे़ की की दुकान पर चार आरोपियान द्वारा कपड़े में डिस्काउंट की बात को लेकर चाकू से प्रहार कर, प्राणघातक चोटें पहुंचाने की घटनामें फरियादी की रिपोर्ट पर थाना विजय नगर पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस थाना विजय नगर की टीम द्वारा आज दिनांक 26.05.15 को चारो आरोपियों 1. राहु उर्फ बारिक पिता शरद पंवार निवासी 22/7 परदेशीपुरा, 2. शुभम पिता अजय राय निवासी परदेशीपुरा, 3. विशाल पिता रमेश यादव निवासी भागीरथपुरा, 4. पल्केश पिता हरीश चौहान निवासी 12/7 परदेशीपुरा को गिरफ्‌तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

लूट के अपराध का फरार आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गुण्डा एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली श्री तारेश सोनी एवं उनकी टीम ने दि. 26.05.2015 को कुखयात अपराधी जुबेर उर्फ चीकू पिता नासिर मुसलमान (25) निवासी प्रकाश का बगीचा जनूी इन्दौर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। उक्त आरोपी जुबेर द्वारा वर्ष 2012 में सियागंज क्षेत्र में लूट की गईथी, जिसमें इसके न्यायालय में उपस्थित न होने पर श्री आर.के. गुप्ता अति. सत्र न्यायाधीश द्वारा फरार घोषित कर स्थायी वारंट जारी किया गया था तथा इसके द्वारा वर्ष 2013 में एकता चौक दौलतगंज में एक व्यापारी के साथ लूट की गई थी, जिस पर थाना सेंट्रल कोतवाली में अपराध कं्र 150/13 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें आरोपी फरार था, आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, जो आज दिनांक 26.05.15 को मुखबिर की सूचना पर हाथीपाला से फरार आरोपी जुबेर को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।

मोटर साइकिल खडी करने की बात को लेकर हुये झगडे मारपीट में आरोपियान गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 25.05.15 को 02.45 बजे पटेल ब्रिज के नीचे जूते की दुकान के सामने, छोटी ग्वालटोली, दुकान के सामने मोटर साइकिल खडी करने के बात को लेकर हुये विवाद में दोनो पक्षों की ओर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में उपरांत आरोपियान 1. मोहित पिता नासिर अहमद निवासी मुराई मोहल्ला 2. शुभम पिता सुनील सिरेसिया निवासी निवासी मुराई मोहल्ला, 3. शुभम बग्गन पिता राजेश बग्गन निवासी निवासीमुराई मोहल्ला 4. संदीप चावरें पिता कैलाश चावरे निवासी मुराई मोहल्ला  5. मोहम्मद तोहफीक पिता अनवर हुसैन निवासी लुहार गेट चंदन नगर  तथा 6. मोहम्मद बसीम पिता अनवर हुसैन निवासी लुहार गेट चंदन नगर को गिरफ्‌तार कर विवेचना की जा रही है।
           इसी प्रकार थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली श्री व्ही.पी. शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा आरोपी राहुल पिता प्रकाश (19) निवासी गाडी अड्‌डा जूनी इंदौर को आदतन अपराधी होने से सरवटे बस स्टेण्ड के पास से गिरफ्‌तार कर धारा 151 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015-थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपाल सिंह कुशवाह एवं उनकी टीम के द्वारा आरोपी जितेन्द्र पिता गंगाराम धाकसे निवासी संविद नगर गली नं. 02 इंदौर को देशी प्लेन अवैध मदिरा से भरे 30 क्वाटर सहित गिरफ्‌तार किया गया है एवं आरोपी संजय उर्फ संजू पिता बाबूराव बाबुल मराठा निवासी 250 विनोवा नगर इंदौर को देशी प्लेन अवैध मदिरा से भरे 40 क्वाटर सहित गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।


जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015 - पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 के 21.05 बजे 17/7 के सिंधी कॉलोनी इंदौर निवासी गिरीश पिता भगवानदास नंदवानी के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
        पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी गिरीश पिता भगवानदास एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत मारपीट, हत्या का प्रयास, जुआ, अवैध वसूली, अवैध हथियार, अवैध शराब आदि अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे  जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए गिरीद्गा पिता भगवानदास निवासी सिंधी कॉलोनी को कल दिनांक 25 मई 2015 के 21.05 बजे, सिंधी कॉलोनी भूरा ज्यूस वाले की दुकान के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

03 आदतन एवं 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 09 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

56 स्थायी, 60 गिरफ्तारी तथा 183 जमानतिय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मई 2015 को 56 स्थायी, 60 गिरफ्तारी तथा 183 जमानतिय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे गतिविधियों में लिप्त 07 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 00.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्रीन पार्क कांकड बिजली के खम्बे के नीचे से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद सलीम, इस्लामुद्‌दीन पिता इम्मामुद्‌दीन, साबिक पिता अखतर तथा इकबाल पिता युसुफ को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 18.00, दतोदा मिडिल स्कूल के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, अंतर सिंह पिता परसराम तथा सुभाष पिता छोटेलाल चमार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, 14.30 बजे, बंगाली चौराहा आटो स्टेण्ड इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 350 ग्वाली मोहल्ला बाबू यादव का मकान बडी ग्वालटोली निवासी रवि उर्फ चिन्ना पिता मंशाराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, उर्मिया 10 मकान के सामने निवासी बलराम पिता अनोखीलाल, जेल रोड कसरावद हाल पीथमपुर निवासी भरत पिता रामसिंह, केण्टोमेण्ट महू निवासी अन्नू उर्फ अनिल पिता सुखराम, सीबी क्वाटर फायर ब्रिगेट के सामने महू निवासी अजीत पिता भारत ंिसह तथा 3130 राज मोलल्ला महू निवासी कल्लू पिता बलवंत सोनकर को पकडा गया।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को 18.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नंबर 134 पानी की टंकी के पास खजराना इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 70 संजीवनी नगर खजराना इंदौर निवासी सुरजीतपिता प्रभू भाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को 21.45 बजे, सोनकर धर्मद्गााला के पास रिक्द्गाा स्टेण्ड इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, प्रकाद्गा का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी विक्की उर्फ भय्यू पिता गोकुल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को 22.00 बजे, गांधी चौक चमार मोहल्ला रंगवासा घनद्गयाम का निर्माणाधीन खुला मकान से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यही के रहने वाले घनद्गयाम पिता रघुनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मई 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले,1229/27 नंदानगर इंदौर निवासी राहुल उर्फ राजा बानगे पिता महेद्गा बानगे तथा 1575/21 नंदानगर इंदौर निवासी रिक्की उर्फ रूपेद्गा पिता यद्गावंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, May 25, 2015

07 आदतन एवं 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आतदन व 15 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

34 स्थायी, 37 गिरफ्तारी तथा 131 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 25 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मई 2015 को 34 स्थायी, 37 गिरफ्तारी तथा 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

45 किलो गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक 25 मई 2013 - पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 मई 2013 को 18.40 बजे 44 विद्या पैलेस इंदौर निवासी संतोष पिता रमेशचंद्र के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
         पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 44, विद्या पैलेस इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से 45 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस एरोड्रम द्वारा उपरोक्त आरोपी संतोष पिता रमेशचंद्र को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

जुआ खेलते हुये मिलें 23 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 25 मई 2015- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को, 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कृषि मण्डी प्रांगण के पीछे गौतमपुरा से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, मंसूर खां पिता कल्लू पिता मोह0 अशरफ खां, कालू स्वामी पिता बाबूदास तथा विक्रम उर्फ राहुल पिता रूपसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 हजार 20 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को, राधेगाविन्द का बगीचा इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, जितेन्द्र पिता नन्हेलाल, राजू पिता नरेन्द्र कोरी, सतीद्गा पिता बद्रीलाल राठौर, रघुनाथ पिता सीताराम, नीलेश पिता सुरेश पाठक तथा भागीरथ पिता गोपीलाल मालवीय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 05 हजार 640 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को, चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, राजा पिता रफ्‌क, जफर पिता रसीद, इम्तियाज पिता मुस्ताक अहमद, अमीन पिता शेख रफीक, शाहिर पिता साहिद, मोह. जाहिद पिता छोटे खां, हमीद शेख पिता मोह. शेख, शाहिद पिता शब्बीर खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को, शासकीय हिन्दी मा. विद्यालय क्र. 24 क्लब मैदान इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, अशक पिता कर्मा, देवेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण, मुन्ना पिता मोतीलाल, राजेश पिता राधेश्याम, अशोक पिता वंशीलाल बंजारा तथा लोकेश पिता विधिचंद्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2120 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 मई 2015- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम सतलाना से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यही के रहने वाले उमराव पिता भेराजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 हजार रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को 20.30 बजे, शेख हातिम चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलीं, 123 छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी पूजा पति संदीप कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को 23.30 बजे, गोल चौराहा राऊ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, सी-2, एम ब्लाक तेजपुर गडबडी निवासी सूरज पिता विष्णु तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को 11.50 बजे, माता मंदिर के पास बक्षीबाग इंदौर सेअवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यही के रहने वाले शुभम पिता हरीद्गा गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 मई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को, 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा सांवेर रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 40 कुम्हारखाडी इंदौर निवासी विशपाल पिता अशोकपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
       पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2015 को, 10.50 बजे, माणिकबाग ब्रिज के नीचे रेल्वे पटरी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले शरीफ पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, May 24, 2015

पुलिस अधिकारियों की बैठक

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष सिंह द्वारा आज दिनांक 24 मई 2015 को कन्ट्रोल रूम सभागार में जिला इन्दौर के पुलिस अधीक्षकद्वय श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के साथ सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, सभी नगर पुलिस अधीक्षको, सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा अपराध नियंत्रण तथा पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये-
1.    गुण्डे, बदमाशों एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी एवं सखत वैधानिक कार्यवाहीं की जावें तथा कार्यवाही लगातार जारी रहे, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जायें।
2.    नशीले मादक पदार्थ विक्रय के बारे में आसूचना की जाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे।
3.    विगत दिनों हुए अपराध में उद्‌घोषणा जारी की गयी थी। वांछित अपराधी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा कर पकड़ने के प्रयास किये जायें।
4.    लम्बित अपराध तथा स्थायी वारंट, गिरफ्‌तारी वारंट की समीक्षा की गयी एवंनिर्देशित किया गया कि तत्परता से अपराधों का निराकरण किया जायें।
5.    लड़ाई झगड़े एवं मारपीट के अपराधों में तत्काल दल बनाकर आरोपी की गिरफ्‌तार के लिये रवाना कर दिया जावे एवं तत्परता से गिरफ्‌तार हो जाये यह सुनिश्चित किया जाये।
6.    संज्ञेय अपराध की रिपोर्ट तुरंत लिखी जाये।
7.    थानों पर फरियादी के आने पर किसी भी तरह के सीमा विवाद में पड़े बिना तत्काल रिपोर्ट लिखी जायें।
8.    पुलिस मुखयालय के द्वारा जो मापदंड निर्धारित है उसके अनुसार स्थायी वारंट एवं गिरफ्‌तारी वारंट की तामिली की जावें।
9.    सभी बीटों के प्रमुख स्थानों पर अधिकतम बल लगाकर प्रभावी चैकिंग की जाये।
10.    महिलाओं की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध कायम कर कार्यवाहीं की जाना सुनिश्चित किया जाये।

कृषि विकास महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मार्ग व पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

कृषि विकास महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का उद्‌घाटन समारोह म.प्र.के मान.मुखयमंत्री श्री शिवराजसिंहचौहान व्दारा किया जावेगा।  कार्यक्रम स्थल पर प्रातः समय से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संखया में कृषकों एवं गणमान्य नेता के भाग लेने की संभावना है। उपरोक्त कार्यक्रम का उद्‌घाटन माननीय मुखयमंत्री महोदय व्दारा 14.00 बजे किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम सांयकाल 20.00 बजे तक होना संभावित है ।
         पार्किग व्यवस्था :-
            इस आयोजन से सम्बधित उज्जैन-देवास की ओर से आने वाले बस वाहनों की पार्किग व्यवस्था लालबाग की रिक्त भूमि पर रखी गयी है, तथा खण्डवा-धार रोड़ की ओर से आने वाली बस वाहनों की पार्किग व्यवस्था चाणक्य पुरी चौराहे के पास रिक्त भूमि पर रखी गयी है । आयोजन में शामिल होने वाले दो पहिया एवं हल्के चार पहिया वाहनों की पार्किग व्यवस्था उषानगर चौराहे से अन्नपूर्ण थाने के बीच रोड़ के दोनों तरफ रिक्त भूमि पर किया जाना प्रस्तावित है। 
उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन मालिक/चालकों से अपील है कि वे कार्यक्रम स्थल के आस-पास निर्धारित पार्किग स्थल पर ही अपने वाहनों को पार्क करें,कोई भी वाहन आम रोड़ पर पार्क न करें,जिससे कार्यक्रम व्यवस्था के साथ ही साथ सामान्य आवागमन बाधित होने कीस्थिति निर्मित हो ।  उपरोक्त कार्यक्रम के सुगम संचालन एवं सामान्य यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दिनांक को यातायात के विद्गोष प्रबन्ध एवं आवद्गयकतानुसार मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था सुनिद्गिचत की गयी है ।
       मार्ग व्यवस्था एवं मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
उपरोक्त कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्ग तथा माननीय मुखयमंत्री महोदय के एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक आगमन एवं प्रस्थान समय की यातायात व्यवस्था हेतु यातायात विभाग से निम्नानुसार मार्ग व्यवस्था तथा अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लगायी गयी है ।    
1.    एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महूनाका होकर दशहरा मैदान तक कारकेड के आने व जाने समय चरणबद्ध तरीके से वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा।
2.    महूनाका से अन्नपूर्णा तरफ जाने वाले व अन्नपूर्णा से महूनाका आने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि उक्त दिनांक एवं समय पर इस मार्ग के स्थान पर महूनाका से रणजीत हनुमान रोड होते हुये फूटी कोठी, तत्पश्चात्‌ पश्चिमी रिंग रोड एवं कालोनियों के अन्दर के मार्गो का उपयोग करें ।

07 आदतन एवं 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आतदन व 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

64 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 131 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मई 2015 को 64 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टा गतिविधि में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 182 अहमदनगर बांक इंदौरनिवासी सोनू उर्फ सहसाद पिता बाबू खां तथा राजकुमार नगर बांक धार रोड इंदौर निवासी नासिर पिता मो. इस्ताईल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1220 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 167 राजाराम नगर बाणगंगा इंदौर निवासी अद्गाोक पिता सूरजंिसह तथा मेटलमेण्ट फेक्ट्री के सामने सांवेर रोड इंदौर निवासी मुन्नालाल पिता देवचंद्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1005  रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते एवं अवैध शराब बैचते, 22 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015- इंदौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23.05.15 को विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से आम रोड/सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलने पर 03 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया तथा अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें हुये 19 आरोपियों को गिरफ्‌तार कियागया जिनके कब्जे से कुल 17 लीटर एवं 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34/36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को, 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृन्दावन कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 128 गौरीनगर थाना हीरानगर इंदौर निवासी गोलू पिता लल्लू शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को, 21.25 बजे, एलआईजी चौराहा टाटा मैजिक स्टाप के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 17/42 सोमनाथ की नई चाल इंदौर निवासी आकाद्गा उर्फ बंटी पिता सूरजपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को, 11.45 बजे बक्षीबाग उर्दू स्कूल के सामने आम रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले संदीप उर्फ बायलर पितादुर्गा प्रसाद गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, May 23, 2015

विवाद पर धारदार हथियार (चाकू) से चोट पहुचने वाला आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015-थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.05.15 को फरयादी संतोष पिता महेश ओटकर (31) निवासी 86 लबरिया भेरू इंदौर के पड़ोस की दुकान मच्छी बाजार पर काम करने बाला सोएब पिता हबीब अब्बासी से दोपहर में विवाद हो गया था, जिसमे आरोपी ने फरयादी को धारदार हथियार (चाकू) से मारपीट कर चोट पहचाई थी, जिस पर थाना पर अप. क्र 106/15 धारा 327,294,323,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया
          वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री डॉ. नीरज कुमार चौरसिया इंदौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पंढरीनाथ संजू कमले एवं उनकी टीम द्वारा उक्त आरोपी सोएब को मच्छी बाजार से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना के समय प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया।

10 आदतन एवं 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आतदन व 10 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 53 स्थायी, 72 गिरफ्तारी तथा 196 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मई 2015 को 01 फरारी, 53 स्थायी, 72 गिरफ्तारी तथा 196 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टा गतिविधि में लिप्त मिलें आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पाटनीपुरा गुरूद्ववारे के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें, 190 अम्बेडकर नगर इंदौर निवासी आकाश पिता रमेश परमार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 570 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 22.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एमआईजी चौराहा आमरोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, 172 संजय गांधी नगर इंदौर निवासी राहुल पिता राजू साल्वे, स्टेडियम ग्राउण्ड इंदौर निवासी समीर पिता शशांक, 577/2 एमजी रोड इंदौर निवासी रतन सिंह पिता गोपाल, 441 स्वर्णबाग बाग कॉलोनी निवासी अमित सिंह पिता अमर सिंह तथा सी रोद्गान खजराना निवासी इमरान पिता युनूस शाह को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 127 विजय नगर निवासी पप्पू पिता केसरीमल खटीक तथा 1588 द्वारकापुरी इंदौर निवासी बबलू उर्फ पंचर पिता शंकरलाल मोची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 32 हजार रूपये कीमत की 16 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को, 21.30 बजे, 187 देवकीनगर खजराना इंदौर से से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यही के रहने वाले चंदर पिता स्वामीदीन कुमांयु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपयें कीमत की 330 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 20.15 बजे, भोई मोहल्ला महूं आरोपी के घर के सामने महू से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं रहने वाले मुन्ना उर्फ शशिकांत पिता लेखराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 23.05 बजे, चाणक्यपुरी चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, एकता नगर मूसाखेडी आजाद नगर इंदौर निवासी अशोकपिता नर्मदा प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 21.30 बजे जूनीइंदौर ब्रिज के नीचे इंदौर, से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 152/19 मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर निवासी पप्पू पिता प्रताप पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को 12.15 बजे, ग्राम पोटलोद पानी की टंकी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यही के रहने वाले कमल पिता नाथू सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 47/9 खजराना इंदौर निवासी सद्‌दाम पिता नाना पटेल तथा रजीवनगर बडला पानी की टंकी के पीछे खजराना निवासी साजिद उर्फ मुर्गा पिता अकीन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को, 19.30 बजे जोबट आर्बिट मोल के सामने आम रोड ओल्ड पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, लालू कॉलोनी नन्हे मुसलमान का मकान, शाहरूख किराना स्टोर के सामने खजराना इंदौर निवासी मोहम्मद युसूफ पिता सलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2015 को, 20.00 बजे कल्याण मील परदेद्गाीपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 439/5 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी नितिन पिता नारायण पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, May 22, 2015

03 आदतन एवं 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 11 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 38 गिरफ्तारी तथा 201 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मई 2015 को 11 स्थायी, 38 गिरफ्तारी तथा 201 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टा/जुऑ की गतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सूरजगली नगर छोटा बांगडदा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीके रहने वाले आलोक पिता विनोद श्रीवास्तव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1810 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 09.00 बजे, सरकारी लाला स्कूल के पास ई-सेक्टर चंदननगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यही के रहने वाले सईदशाह पिता छगाशाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1120 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को, चोरल नदी के किनारे झाड के नीचे से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, कमल पिता मांगीलाल, नेकी पिता पैमा भील, फिरोज पिता इस्माईल तथा ओमप्रकाद्गा पिता हरचंद्र कुशवाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 495 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 18.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदी के किनारे आरोपी की गुमटीके पीछे ग्राम गुलावट से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, ग्राम गुलावट निवासी कालू पिता कैलास ंिसह तथा ग्राम गुलावट निवासी जगदीश पिता चंदनसिंह मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 05 हजार रूपये कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को, चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, द्वारकापुरी इंदौर निवासी अवतार पिता भूपेन्द्र सिंह, जीएनटी मार्केट होमिया टिम्बर के सामने इंदौर निवासी राजू पिता रामसींग भिलाला, आकास नगर म. न. 804 इंदौर निवासी सुरेश पिता विश्राम यादव तथा 559 अहीरखेडी इंदौर निवासी रवि पिता कैलाद्गा रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4050 रूपयें कीमत की 127 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 18.15 बजे, घोडाबड आरोपी के मकान के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं रहने वाले बिसन पिता रतनभील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को   22.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना रोड टेम्पो स्टेण्ड के सामने तरबूज की दुकान के सामने खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, तंजीमनगर हाजी होटल के सामने गली खजराना इंदौर निवासी गुलरेज पिता कय्युम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, May 21, 2015

फरार आरोपी फौजा उर्फ सरफराज एवं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये ईनाम घोषित


इन्दौर-दिनांक 21 मई 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना दिनांक 21.05.15 को 00.30 बजे मजरूह जुबेर पिता अब्दुल कादर निवासी दौलतगंज इंदौर को आरोपी शादाब उर्फ लाला, फौजा उर्फ सरफराज एवं सगीर अद्‌दा ने मजरूह को जान से मारने की नियत से फायर करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिससे पुलिस थाना रावजीबाजार मे आरोपियों के विरूद्ध अप. क्र. 186/15 धारा 307,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। फरार आरोपी फौजा उर्फ सरफराज पिता अब्दुल सत्तार उम्र 28 वर्ष निवासी साउथ तोडा इंदौर को गिरफ्तार करने के लिये उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर द्वारा 15,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। 

उक्त प्रकरण के फरार आरोपी शादाब उर्फ लाला पिता सफदर उम्र 27 वर्ष निवासी साउथ तोडा इंदौर एवं फरार आरोपी सगीर अद्‌दा पिता अब्दुल सत्तार उम्र 35 वर्ष निवास साउथ तोडा इंदौर को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा पृथक-पृथक 5000-5000 रूपये कुल 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। 

05 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 21 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 44 गिरफ्तारी तथा 176 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर-दिनांक 21 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मई 2015 को 09 स्थायी, 44 गिरफ्तारी तथा 176 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 21 मई 2015-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 20 मई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मटन मार्केट के पीछे नयापीठा खाड़ी से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, बाणगंगा निवासी-महेश पिता गंगाराम यादव, सुदामा नगरनिवासी-सुनिल पिता गोपालकृष्ण राव तथा नयापीठा निवासी-तौफिक पिता अब्दुल हमीद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1770 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 21 मई 2015- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 मई 2015 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोड़ा जवाहर मार्ग से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 09 नार्थतोड़ा निवासी शाकिर पिता अकबर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 मई 2015 को 19.00 बजे, जुबली पेट्रोल पंप के सामने बेटमा रोड़ देपालपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, तकीपुरा निवासी गुलाबसिंह पिता बोंदरसिंह कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 मई 2015 को ग्राम बैरछा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं रहनेवाले मदन पिता बाबूलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 21 मई 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 20 मई 2015 को   मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदूवाला रोड़ चंदन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मदीना मस्जिद के पास नंदन नगर निवासी भय्‌यू उर्फ फरीद पिता मो. रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
       पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 20 मई 2015 को निरंजनपुर खालसा चौक से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, लखन पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके  कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 मई 2015 को बैरवा समाज धर्मशाला के सामने रोड़ नं.9 नेहरू नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 127 रूस्तम का बगीचा निवासी लक्की उर्फ हेमंत पिता जगदीश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।                                              
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, May 20, 2015

महाराणा प्रताप जंयती के चल समारोह के दौरान मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार होगी

इन्दौर-दिनांक 20 मई 2015-महाराणा प्रताप जयन्ती के उपलक्ष्य में राजपूत समाज व्दारा  कल दिनांक 21 मई 2015 को सांयकल 17 बजे एक चल समारोह का आयोजन किया गया है, जो बड़ा गणपति से प्रारम्भ होकर टोरी कार्नर, मल्हारगंज, गोराकुण्ड, खजूरी बाजार होता हुआ राजबाड़ा होकर मृगनयनी संजय सेतु पर समाप्त होगा। इस चल समारोह में हजारों की संखया में राजपूत समाज के गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है ।
उपरोक्त चल समारोह का आयोजन एम.जी. रोड़ पर सांयकाल समय आयोजित होने से चल समारोह की यातायात व्यवस्था के साथ ही साथ ऐसे समय एम.जी.रोड़ का यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग व्दारा चल समारोह आयोजन समय के लिये यातायात के विशेष प्वाईन्ट तथा एम.जी.रोड़ के आवागमन करने वाले यातायात  का अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था सुनिद्गिचत की गयी है । आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील है कि वे चल समारोह के आयोजन के समय यातायात विभाग व्दारा की गयी व्यवस्थान्तर्गत परिवर्तित मार्ग से आवागमन कर सहयोग प्रदान करें ।उपरोक्त चल समारोह बड़ागणपति से प्रारम्भ होने की स्थिति में एम.जी.रोड़ पर के इस हिस्से में आवागमन करने वाले यातायात का मार्ग परिवर्तन वायरलेस चौराहा, अग्रसेन चौराहा, जिन्सी, किला मैदान, अंतिम चौराहा, गोपाल बिल्डिंग तथा राजमोहल्ला  आदि प्वाईन्टों से किया जाकर सुभाष मार्ग, जवाहर मार्ग तथा व्ही.आय.पी.मार्ग पर परिवर्तित किया जायेगा ।
         जब चल समारोह का अगला हिस्सा टोरी कार्नर तथा गोराकुण्ड के पास होने की स्थिति में सीतलामाता मंदिर, गोबर्धन टेलर्स टी, खण्डेलवाल धर्मद्गााला, जिन्सी हाट मैदान से एम.जी.रोड़ पर आने वाले यातायात को अस्थाई रूप से परिवर्तित कर उनकी सुविधाअनुसार मार्ग पर भेजा जायेगा ।
      चल समारोह का अगला हिस्सा सुभाष चौक/राजबाड़ा पहुॅचने की स्थिति में  सामान्य यातायात को यद्गावन्त रोड़, फ्रुट मार्केट, रामलक्ष्मण बजार तथा मृगनयनी चौराहे, सुभाषचौक पानी की टंकी /महेद्गा जोद्गाी टी से अस्थाई तौर पर चल समारोह समापन होने तक परिवर्तित किये जाने की व्यवस्था की गयी है ।
        चल समारोह का अगला हिस्सा मृगनयनी संजय सेतु पहुॅचने की स्थिति में सामान्य यातायात को नगर निगम चौराहा, नंदलालपुरा, सैफी चौराहे सेअस्थाई तौर पर चल समारोह समापन होने तक परिवर्तित किये जाने की व्यवस्था की गयी है ।
       चल समारोह के आयोजन के उपरोक्तानुसार सभी यातायात प्वाईन्टों से अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन आवद्गयकतानुसार किये जाना प्रस्तावित है ताकि चल समारोह के साथ ही साथ इस मार्ग पर चलने वाले सामान्य यातायात को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।

04 आदतन व 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 03 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 178 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मई 2015 को 09 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 178 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

आम रोड़ पर शराब पीते 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मई 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 मई 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, बडे स्कूल के सामने सिमरोल निवासीविश्वजीत पिता गौर ंिसह, आई.आई.टी. सिमरोल निवासी प्रीतम पिता कोमल पाल, 73/2 शारदा नगर कबीटखेडी थाना हीरानगर निवासी हरीश पिता रामेश्वर शर्मा तथा 208 वन्दनानगर बसुन्धरा काम्पलेक्स थाना पलासिया इंदौर निवासी अंकित पिता अशोक कुमार को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मई 2015-पुलिस थाना सिमरोल़ द्वारा कल दिनांक 19 मई 2015 को   12.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, माता मंदिर के पास चोरल से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, माता मंदिर के पास चोरल निवासी गोपाल उर्फ गुड्‌डू पिता फूलचंद्रं बनोदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, May 18, 2015

लूट की वारदात के आरोपी गिरफ्‌तार 09 मोबाइल फोन, 01 इण्डिको कार बरामद



इन्दौर-दिनांक 18 मई 2015- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 14-15 के मध्य रात्रि पलासिया, पिपल्याहाना सर्विसरोड इंदौर एवं खरगोन मे हुई आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातो का पर्दाफाश कर इंदौर पुलिस ने आजाद नगर निवासी चार ऐंसे शातिर बदमाशो को गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिन्होने पिपल्याहाना सर्विस रोड, तीन इमली चौराहे के पास, खण्डवा रोड विन्धयाचल कॉलेज के सामने इंदौर तथा जिला खरगोन के देशगांव के आगे खण्डवा रोड, सनावद रोड तथा कुछ अन्य स्थानों पर 6 से अधिक लूट की वारदातें घटित की थी। आरोपियो से लूटे गये एवं आरोपियों से लूटे गये 09 मोबाई फोन एवं इण्डिका गाडी तथा घटना मे प्रयुक्त होण्डा शाइन बरामद कर ली गयी है।
        उपरोक्त घटित लूट की घटनाओं के अपराधियों की त्वरित पतारसी कर पकडे जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी त्रिपाठी, तथा अपुअ सुश्री सिमालाप्रसाद द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज एस.एम. जैदी के नेतृत्व मे एक विद्गोषटीम गठित कर अनुसंधान हेतु निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा विशेष परिश्रम एवं गहन अनुसंधान, घटनाओं का खुलासा करने हेतु किया गया। जिसके आधार पर शीघ्र ही महत्वपूर्ण सुराग अपराधियों के बारे मे मिल गया तथा मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी रेहान पिता फिरोज खान उम्र 23 वर्ष निवासी 169-बी आजाद नगर जो इस गिरोह का मुखिया था, को उस समय धर दबोचा जब वह अपने अन्य गिरोह के तीन सदस्यों की प्रतिक्षा कर रहा था। आरोपी से कडी पूछताछ कर उसने अपने तीन साथियों जाहिद उर्फ गन्जू, सोनू उर्फ मोहम्मद अली तथा रिजवान उर्फ माका के साथ मिलकर आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को करना स्वीकार किया। पुलिस की त्वरित घैराबंदी के फलस्वरूप् अन्य दो बदमाशो जाहिद उर्फ गंजू पिता जाकीर खान उम्र 19 वर्ष निवासी गोप कॉलोनी आजद नगर, रिजवान उर्फ मामा पिता अब्दुल रऊफ निवासी चार नल चौराहा आजाद नगर को गिरफ्‌तार कर लिया गया। आरोपी सोनू की तलाद्गा की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ कर उनके द्वारा बताया गया कि चारो ने उक्त दिनांक को 10.00 बजे के लगभग आजाद नगर हॉकी ग्राउण्ड मे बैठकर शराब पी थी और रिजवार उर्फ मामा कीमोटर साइकल होण्डा शाइन पर रेहान, रिजवान तथा जाहिद निकले थे तथा पिपल्याहाना सर्विस रोड एवं स्कीम नंबर 4 के सामने तीन इमली के पास लूट की वारदाते घटित की है। इण्डिका विस्टा में सोनू को भी लिया और घटनाऐं घटित करते हुये खरगोन तक गये। आरोपियों से उक्त दिनांक को लूटे गये 09 मोबाईल फोन, जिसमे लावा, स्पाइस कार्बन एवं माबक्रयोमेक्स कपंनी के है जिन्हे रिहान के धर से बरामद किया गया है। साथ ही 01 छुरा, लूटी हुई इण्डिा विस्टा जिसकी एमपी-09/सीएफ/0286 की नंबर प्लेट आरापियों द्वारा हटा दी गयी थी भी बरामद की गयी है। आरापियों से अभी और घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
        आरोपियों द्वारा दिनांक 14-15 की मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजे दो अज्ञात साइकिल सवार लडको ने हनुमान मंदिर के सामने पिपल्याहाना सर्विस रोड खडे एक मोरम के ट्रक के ड्राइवर रमेद्गा पिता हीरालाल मेवाडी निवासी ग्राम मांगलिया इंदौर को चाकू अडाकर एक स्पाइस कंपनी का मोबाइल फोन तथा 1500 रूपये नगद व कागजात छीन लिये। घटना करने के उपरांत दोनो बदमाद्गा फरार हो गये। इस संबंध में थाना पलासिया मे लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
        उक्त दिनांक कोही दोनो बदमाशो के साथ एक अन्य बदमाद्गा शामिल हो गया तथा लगभग 12.45 बजे स्कीम नंबर 54 पानी की टंकी के सामने रिंग रोड इंदौर पर तीनो बदमाशो ने श्रीमती हिमानता पति जोसवा भजनजी निवासी सी-204 मोनार स्कीम नंबर 140 की इण्डिका विस्टा मारपीट कर उस समय छीन ली जब वह कार चलाना सीख रही थी तथा एक मोटर साइकल चालक शुभम पाल की मोटर साइकल क्र. एमपी-09/क्यूए/3642 छीन ली तथा भाग गये। इस पर थाना आजाद नगर में लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
        इसी रात में लगभग 01.30 बजे खण्डवा रोड विन्धयाचल कॉलेज के सामने एक लोडिंग गाडी के व्यापारी सतीद्गा पिता सत्यनारायण त्रिवेदी निवासी ब्रम्हमणपुरी खरगोन को इण्डिका गाडी से आकर तीन बदमाशो ने चाकू की नोक पर उसके जेब से दो मोबाइल फोन नोकिया एवं माइक्रोमेक्स कंपनी का तथा 700 रूपये नगदी व कुछ कागजात छीन लिये थे। इस थाना तेजाजीनगर मे लूट का अपराध दर्ज किया गया है।
        बदमाद्गाो ने आगे जाकर देद्गागांव से आगे खरगोन जिला क्षेत्र मे एक टाटा एस ट्रक को इण्डिका विस्टा गाडी से ओवरटेक करके रोका एवं उसके ड्राइवर परसराम प्रजापति को मारपीट कर तथा चाकू अडाकर उसका माइक्रोमेक्समोबाइल फोन तथा कुछ कागजात तथा ट्रक की चाबी छीन कर बापस इंदौर आ गये।
        इसी रात्रि में बदमाद्गाों द्वारा रात्रि लगभग 03.35 बजे रेवा फेब्रीकेद्गान के सामने सनावद रोड पर इण्डिका विस्टा कार में आये तीन बदमाशो ने ओमकारेद्गवर से मोटर साइकल पर आ रहे कपिल पिता छोटेलाल निवासी सुभाष नगर परदेद्गाीपुरा एवं उसके मित्र महेद्गा पिता विकास से चाकू से घायल कर, तीन मोबाइल फोन, 01 लावा कंपनी, दो माइक्रोमेक्स कंपनी एवं 400 रूपये नगद लूट लिये थे। घटना के संबंध में थाना बडवाह जिला खरगोन में लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
        उपरोक्त घटनाओं के अतिरिक्त एक माइक्रोमेक्स एवं एक कार्बन मोबाइल फोन भी बदमाशो द्वारा इस दौरान लूटा गया है जिसके संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही मे नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज एस.एम. जैदी के नैतृत्व मे गठित टीम के थाना छोटीग्वालटोली में पदस्थ आर. सचिन सोनी, महेन्द्र यादव, थाना संयोगितागंज के आर. किद्गाोर, रमेद्गा, अमरपाल तथा आरक्षक संदीप की प्रमुख भूमिका रही है।
        गिरफ्‌तार किये ये उपरोक्त तीनो बदमाश गांजे एवं शराब के नशे के आदी है इनका मुखिया रेहान ड्राइवर हैतथा इसके विरूद्ध बलात्कार का एक प्रकरण आजाद नगर थाना में पंजीबद्ध है तथा जाहिद उर्फ गंजू के विरूद्ध मारपीट का एक प्रकरण थाना संयोगितागंज थाना में पंजीबद्ध है। तीनो आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है तथा तथा इनसे अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। शेष आरोपी सोनू उर्फ मोहम्मद अली की तलाश जार ही है।