इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सूरजगली नगर छोटा बांगडदा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीके रहने वाले आलोक पिता विनोद श्रीवास्तव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1810 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 09.00 बजे, सरकारी लाला स्कूल के पास ई-सेक्टर चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यही के रहने वाले सईदशाह पिता छगाशाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1120 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को, चोरल नदी के किनारे झाड के नीचे से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, कमल पिता मांगीलाल, नेकी पिता पैमा भील, फिरोज पिता इस्माईल तथा ओमप्रकाद्गा पिता हरचंद्र कुशवाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 495 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 09.00 बजे, सरकारी लाला स्कूल के पास ई-सेक्टर चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यही के रहने वाले सईदशाह पिता छगाशाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1120 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को, चोरल नदी के किनारे झाड के नीचे से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, कमल पिता मांगीलाल, नेकी पिता पैमा भील, फिरोज पिता इस्माईल तथा ओमप्रकाद्गा पिता हरचंद्र कुशवाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 495 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment