इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 18.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदी के किनारे आरोपी की गुमटीके पीछे ग्राम गुलावट से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, ग्राम गुलावट निवासी कालू पिता कैलास ंिसह तथा ग्राम गुलावट निवासी जगदीश पिता चंदनसिंह मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 05 हजार रूपये कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को, चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, द्वारकापुरी इंदौर निवासी अवतार पिता भूपेन्द्र सिंह, जीएनटी मार्केट होमिया टिम्बर के सामने इंदौर निवासी राजू पिता रामसींग भिलाला, आकास नगर म. न. 804 इंदौर निवासी सुरेश पिता विश्राम यादव तथा 559 अहीरखेडी इंदौर निवासी रवि पिता कैलाद्गा रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4050 रूपयें कीमत की 127 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 18.15 बजे, घोडाबड आरोपी के मकान के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं रहने वाले बिसन पिता रतनभील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को, चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, द्वारकापुरी इंदौर निवासी अवतार पिता भूपेन्द्र सिंह, जीएनटी मार्केट होमिया टिम्बर के सामने इंदौर निवासी राजू पिता रामसींग भिलाला, आकास नगर म. न. 804 इंदौर निवासी सुरेश पिता विश्राम यादव तथा 559 अहीरखेडी इंदौर निवासी रवि पिता कैलाद्गा रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4050 रूपयें कीमत की 127 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 18.15 बजे, घोडाबड आरोपी के मकान के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं रहने वाले बिसन पिता रतनभील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment