कृषि विकास महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह म.प्र.के मान.मुखयमंत्री श्री शिवराजसिंहचौहान व्दारा किया जावेगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रातः समय से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संखया में कृषकों एवं गणमान्य नेता के भाग लेने की संभावना है। उपरोक्त कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुखयमंत्री महोदय व्दारा 14.00 बजे किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम सांयकाल 20.00 बजे तक होना संभावित है ।
पार्किग व्यवस्था :-
इस आयोजन से सम्बधित उज्जैन-देवास की ओर से आने वाले बस वाहनों की पार्किग व्यवस्था लालबाग की रिक्त भूमि पर रखी गयी है, तथा खण्डवा-धार रोड़ की ओर से आने वाली बस वाहनों की पार्किग व्यवस्था चाणक्य पुरी चौराहे के पास रिक्त भूमि पर रखी गयी है । आयोजन में शामिल होने वाले दो पहिया एवं हल्के चार पहिया वाहनों की पार्किग व्यवस्था उषानगर चौराहे से अन्नपूर्ण थाने के बीच रोड़ के दोनों तरफ रिक्त भूमि पर किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन मालिक/चालकों से अपील है कि वे कार्यक्रम स्थल के आस-पास निर्धारित पार्किग स्थल पर ही अपने वाहनों को पार्क करें,कोई भी वाहन आम रोड़ पर पार्क न करें,जिससे कार्यक्रम व्यवस्था के साथ ही साथ सामान्य आवागमन बाधित होने कीस्थिति निर्मित हो । उपरोक्त कार्यक्रम के सुगम संचालन एवं सामान्य यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दिनांक को यातायात के विद्गोष प्रबन्ध एवं आवद्गयकतानुसार मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था सुनिद्गिचत की गयी है ।
मार्ग व्यवस्था एवं मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
उपरोक्त कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्ग तथा माननीय मुखयमंत्री महोदय के एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक आगमन एवं प्रस्थान समय की यातायात व्यवस्था हेतु यातायात विभाग से निम्नानुसार मार्ग व्यवस्था तथा अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लगायी गयी है ।
1. एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महूनाका होकर दशहरा मैदान तक कारकेड के आने व जाने समय चरणबद्ध तरीके से वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा।
2. महूनाका से अन्नपूर्णा तरफ जाने वाले व अन्नपूर्णा से महूनाका आने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि उक्त दिनांक एवं समय पर इस मार्ग के स्थान पर महूनाका से रणजीत हनुमान रोड होते हुये फूटी कोठी, तत्पश्चात् पश्चिमी रिंग रोड एवं कालोनियों के अन्दर के मार्गो का उपयोग करें ।
पार्किग व्यवस्था :-
इस आयोजन से सम्बधित उज्जैन-देवास की ओर से आने वाले बस वाहनों की पार्किग व्यवस्था लालबाग की रिक्त भूमि पर रखी गयी है, तथा खण्डवा-धार रोड़ की ओर से आने वाली बस वाहनों की पार्किग व्यवस्था चाणक्य पुरी चौराहे के पास रिक्त भूमि पर रखी गयी है । आयोजन में शामिल होने वाले दो पहिया एवं हल्के चार पहिया वाहनों की पार्किग व्यवस्था उषानगर चौराहे से अन्नपूर्ण थाने के बीच रोड़ के दोनों तरफ रिक्त भूमि पर किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन मालिक/चालकों से अपील है कि वे कार्यक्रम स्थल के आस-पास निर्धारित पार्किग स्थल पर ही अपने वाहनों को पार्क करें,कोई भी वाहन आम रोड़ पर पार्क न करें,जिससे कार्यक्रम व्यवस्था के साथ ही साथ सामान्य आवागमन बाधित होने कीस्थिति निर्मित हो । उपरोक्त कार्यक्रम के सुगम संचालन एवं सामान्य यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दिनांक को यातायात के विद्गोष प्रबन्ध एवं आवद्गयकतानुसार मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था सुनिद्गिचत की गयी है ।
मार्ग व्यवस्था एवं मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
उपरोक्त कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्ग तथा माननीय मुखयमंत्री महोदय के एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक आगमन एवं प्रस्थान समय की यातायात व्यवस्था हेतु यातायात विभाग से निम्नानुसार मार्ग व्यवस्था तथा अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लगायी गयी है ।
1. एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महूनाका होकर दशहरा मैदान तक कारकेड के आने व जाने समय चरणबद्ध तरीके से वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा।
2. महूनाका से अन्नपूर्णा तरफ जाने वाले व अन्नपूर्णा से महूनाका आने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि उक्त दिनांक एवं समय पर इस मार्ग के स्थान पर महूनाका से रणजीत हनुमान रोड होते हुये फूटी कोठी, तत्पश्चात् पश्चिमी रिंग रोड एवं कालोनियों के अन्दर के मार्गो का उपयोग करें ।
No comments:
Post a Comment