इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष सिंह द्वारा आज दिनांक 24 मई 2015 को कन्ट्रोल रूम सभागार में जिला इन्दौर के पुलिस अधीक्षकद्वय श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के साथ सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, सभी नगर पुलिस अधीक्षको, सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा अपराध नियंत्रण तथा पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये-
1. गुण्डे, बदमाशों एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी एवं सखत वैधानिक कार्यवाहीं की जावें तथा कार्यवाही लगातार जारी रहे, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जायें।
2. नशीले मादक पदार्थ विक्रय के बारे में आसूचना की जाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे।
3. विगत दिनों हुए अपराध में उद्घोषणा जारी की गयी थी। वांछित अपराधी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा कर पकड़ने के प्रयास किये जायें।
4. लम्बित अपराध तथा स्थायी वारंट, गिरफ्तारी वारंट की समीक्षा की गयी एवंनिर्देशित किया गया कि तत्परता से अपराधों का निराकरण किया जायें।
5. लड़ाई झगड़े एवं मारपीट के अपराधों में तत्काल दल बनाकर आरोपी की गिरफ्तार के लिये रवाना कर दिया जावे एवं तत्परता से गिरफ्तार हो जाये यह सुनिश्चित किया जाये।
6. संज्ञेय अपराध की रिपोर्ट तुरंत लिखी जाये।
7. थानों पर फरियादी के आने पर किसी भी तरह के सीमा विवाद में पड़े बिना तत्काल रिपोर्ट लिखी जायें।
8. पुलिस मुखयालय के द्वारा जो मापदंड निर्धारित है उसके अनुसार स्थायी वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट की तामिली की जावें।
9. सभी बीटों के प्रमुख स्थानों पर अधिकतम बल लगाकर प्रभावी चैकिंग की जाये।
10. महिलाओं की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध कायम कर कार्यवाहीं की जाना सुनिश्चित किया जाये।
1. गुण्डे, बदमाशों एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी एवं सखत वैधानिक कार्यवाहीं की जावें तथा कार्यवाही लगातार जारी रहे, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जायें।
2. नशीले मादक पदार्थ विक्रय के बारे में आसूचना की जाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे।
3. विगत दिनों हुए अपराध में उद्घोषणा जारी की गयी थी। वांछित अपराधी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा कर पकड़ने के प्रयास किये जायें।
4. लम्बित अपराध तथा स्थायी वारंट, गिरफ्तारी वारंट की समीक्षा की गयी एवंनिर्देशित किया गया कि तत्परता से अपराधों का निराकरण किया जायें।
5. लड़ाई झगड़े एवं मारपीट के अपराधों में तत्काल दल बनाकर आरोपी की गिरफ्तार के लिये रवाना कर दिया जावे एवं तत्परता से गिरफ्तार हो जाये यह सुनिश्चित किया जाये।
6. संज्ञेय अपराध की रिपोर्ट तुरंत लिखी जाये।
7. थानों पर फरियादी के आने पर किसी भी तरह के सीमा विवाद में पड़े बिना तत्काल रिपोर्ट लिखी जायें।
8. पुलिस मुखयालय के द्वारा जो मापदंड निर्धारित है उसके अनुसार स्थायी वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट की तामिली की जावें।
9. सभी बीटों के प्रमुख स्थानों पर अधिकतम बल लगाकर प्रभावी चैकिंग की जाये।
10. महिलाओं की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध कायम कर कार्यवाहीं की जाना सुनिश्चित किया जाये।
No comments:
Post a Comment