इन्दौर-दिनांक 31 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री डी.एस. येवले एवं उनकी टीम द्वारा चोरी का वाहन बेचते 02 आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम को कल दिनांक 30 मई 2015 को रात्रि 10.00 बजे मुखबिर से सूचना मिली की नूतन सुभाष स्कूल के पीछे कड़ाबीन इन्दौर में कुछ संदिग्ध युवक बाईक का सौदा कर रहे है, जो चोरी की हो सकती है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों संदिग्ध युवक-1. चमन पिता मांगीलाल सिसोदिया (30) निवासी- अंखड नगर एरोड्रम रोड़ इन्दौर तथा 2. राजेश उर्फ गोलू पिता मांगीलाल सिसोदिया (26) निवासी- अंखड नगर एरोड्रम रोड़ इन्दौर को पकड़कर पूछताछ की गई तो इनके पास से एक हीरो होंडा बाईक क्रं डच्.33 ठ.7700 मिली जों इन्होने रामचंद्र नगर के पीछे से चोरी करना बताया। उक्त वाहन शिवपुरी के प्रदीप पिता सुरेन्द्र गौर के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त कीजा रही है। आरोपियों को पूर्व रिकार्ड पता करते, आरोपी राजेश उर्फ गोलू पूर्व में पुलिस थाना एरोड्रम के वाहन चोरी के प्रकरण में जेल गया था जानकारी मिली है। दोनो आरोपियों से अन्य वारदातों व प्रकरणों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाहीं में पुलिस थाना मल्हारगंज के प्रआर. 1229 लक्ष्मीनारायण, प्रआर. 31 युदनाथ सिंह तथा आर. 489 योगेन्द्र सिंह सिकरवार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम को कल दिनांक 30 मई 2015 को रात्रि 10.00 बजे मुखबिर से सूचना मिली की नूतन सुभाष स्कूल के पीछे कड़ाबीन इन्दौर में कुछ संदिग्ध युवक बाईक का सौदा कर रहे है, जो चोरी की हो सकती है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों संदिग्ध युवक-1. चमन पिता मांगीलाल सिसोदिया (30) निवासी- अंखड नगर एरोड्रम रोड़ इन्दौर तथा 2. राजेश उर्फ गोलू पिता मांगीलाल सिसोदिया (26) निवासी- अंखड नगर एरोड्रम रोड़ इन्दौर को पकड़कर पूछताछ की गई तो इनके पास से एक हीरो होंडा बाईक क्रं डच्.33 ठ.7700 मिली जों इन्होने रामचंद्र नगर के पीछे से चोरी करना बताया। उक्त वाहन शिवपुरी के प्रदीप पिता सुरेन्द्र गौर के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त कीजा रही है। आरोपियों को पूर्व रिकार्ड पता करते, आरोपी राजेश उर्फ गोलू पूर्व में पुलिस थाना एरोड्रम के वाहन चोरी के प्रकरण में जेल गया था जानकारी मिली है। दोनो आरोपियों से अन्य वारदातों व प्रकरणों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाहीं में पुलिस थाना मल्हारगंज के प्रआर. 1229 लक्ष्मीनारायण, प्रआर. 31 युदनाथ सिंह तथा आर. 489 योगेन्द्र सिंह सिकरवार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment