Saturday, May 30, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही

157 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 30 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे पुलिस थाना खजराना, एमजीरोड, परदेशीपुरा, आजाद नगर तथा पुलिस थाना लसुडिया से अवैध शराब विक्रय करते हुए मिले 07 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इनके कब्जे से कुल 07 पेटी, 72 क्वाटर तथा 02 लीटर अवैध शराब जब्त की गई एवं पुलिस थाना विजय नगर द्वारा अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते 12 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस थाना पलासिया, सेन्ट्रल कोतवाली, परदेद्गाीपुरा तथा पुलिस थाना लसुडिया मे अवैध रूप से जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त पाये गये 10 आरोपियों के विरूद्ध जुआ/सट्‌टाएक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया है एवं इनके कब्जे से 7310 रूपयें नगदी व ताश पत्ते व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। पुलिस थाना खजराना में अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है जिनके कब्जे से 01 छुरा तथा 01 सतूर जप्त किया गया है एवं थाना आजाद नगर में अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, इनके कब्जे से 01-01 चाकू बरामद किया गया। कार्यवाहीं के अन्तर्गत पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 20 स्थायी वारंट व  13 गिरफ्‌तारी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 17 आदतन अपराधियों व 30 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 113 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
             पूर्वी क्षेत्र द्वारा की गई कार्यवाही-

           पुलिस थाना आजादनगर द्वारा - अवैध हथियार लेकर घूमते मिले 02 आरोपियों 1. मंगल पिता बाबूलाल बलाई निवासी शांतिनगर मूसाखेडी तथा 2. दीपक पिता रूपसिंह यादव निवासी परदेद्गाीपुरा को गिरफ्‌तार किया गयाजिनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये। आरोपी मंगल पिता बाबूलाल के पूर्व में लूट, मारपीट आदि के 03 प्रकरण तथा आरोपी दीपक पिता रूपसिंह के हत्या, मारपीट आदि के 06 प्रकरण है। आरोपी भीम पिता हीरानगर निवासी भील कॉलोनी इंदौर के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध देद्गाी शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त 02 गिरफ्‌तारी बारण्ट तामील किये गये एवं 01 आदतन अपराधी व 05 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
            पुलिस थाना पलासिया द्वारा - थाना क्षेत्रान्तर्गत जुऑ खेलते मिले आरोपी अरूण पिता सोहनलाल एवं राजकुमार पिता भगवानदीन बौरसी को पकडा गया इनके कब्जे से 345 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। चोरी के दो आरोपी 1. कमलेश उर्फ अजय  तथा 2. विष्णु यादव दोनो निवासी विनोवा नगर इंदौर को गिरफ्‌तार किया गया है आरापियों के कब्जे से मोबाईल फोन जप्त किये गये। इसके अतिरिक्त 03 स्थाई वारण्ट व 02 गिरफ्‌तारी वारण्ट तामील किये गये तथा 03 आदतन अपराधियों व 02 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गतप्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
         पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा - 03 स्थाई वारण्ट वारण्ट तामील किये गये एवं 01 आदतन अपराधियों व 06 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के अन्तर्गत तथा 05 आरोपियों के विरूद्ध 107 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा -आरोपी गोलू उर्फ अकबर पिता दिलावर निवासी मुर्गी केन्द्र तंजीम नगर खजराना को अवैध शराब ले जाते हुये मिलने पर इसके विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी आरोपी के कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी। 02 आरोपी बबलू पिता दयाराम निवासी 90 द्गिावाबाग कॉलोनी खजराना तथा अद्गाफाक पिता आद्गिाफ अली निवासी गुड्‌डो बी का मकान सम्राटनगर खजराना को अवैध हथियार लेकर घूमते मिलने पर दोनो आरोपियो के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपियो के कब्जे से 01 छुरा एवं 01 सतूर जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त 02 स्थाई व गिरफ्‌तारी वारण्ट तामील किये गये एवं 07 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा- जुआ खेलते हुये मिले 03 आरोपियों कोगिरफ्‌तार किया गया जिनके कब्जे से 800 रूपये नगदी तथ ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त 01 स्थाई वारण्ट तामील किया गया।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा - थाना क्षेत्रान्तर्गत से आम रोड़ पर से 12 आरोपियों को अवैध रूप से शराब पीते हुए मिलने पर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया। इसके अतिरिक्त 01 गिरफ्‌तारी वारण्ट तामील किये गये, 03 बदमाशों से डोजियर भरवाये गये एवं 04 आदतन अपराधियों व 05 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
       पुलिस थाना लसुडिया द्वारा - 01 आरोपी को अवैध शराब ले जाते हुये  मिलने पर उसके विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी, आरोपी के कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 03 आरोपियों को जुआ खेलते हुये मिलने पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी आरोपियों के कब्जे से कुल 4700 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त 01 स्थाई वारण्ट तामील किया गया।
      पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा- 01 आरोपी को अवैध शराब ले जाते हुये मिलने पर उसके विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है, आरोपीके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी है। 02 आरोपियों के विरूद्ध जुऍ एवं सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलने से उनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है, आरोपियों के कब्जे से कुल 1810 रूपयें नगदी व ताश पत्ते तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 01 गिरफ्‌तारी वारंट व 04 स्थायी वारंट तामील किये गये है।
      इस प्रकार कार्यवाहीं करते हुये पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 20 स्थायी वारंट व  13 गिरफ्‌तारी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 17 आदतन अपराधियों व 30 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 113 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

                इन्दौर 30 मई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे,पुलिस थाना एरोड्रम, अन्नपूर्णां, राजेन्द्र नगर तथा पुलिस थाना देपालपुर अवैध शराब के विक्रय करने वाले 05 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया इनके कब्जे से 119 क्वाटर अवैध शराब जब्त की गई एवं पुलिस थाना जूनी इन्दौर व राजेन्द्र नगर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते 07 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस थाना सांवेर में जुआ खेलते हुये मिले 04 पर आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस थाना पंढरीनाथ में 01 आरोपी अवैध हथियार लेकर घूमते मिलने पर गिरफ्‌तार किया गया जिसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। कार्यवाही के अन्तर्गत पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों से 19 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया 02 आदतन एंव 06 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 44 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
       
         पश्चिम क्षेत्र द्वारा की गई कार्यवाही-

         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा - आरोपी हर्ष पिता सतीद्गाजैसवाल निवासी सुखदेव नगर इंदौर तथा आरोपी अभीजीत उर्फ चिन्टू पिता रविन्द्र सिंह तोमर निवासी अद्गाोकनगर इंदौर अवैध शराब ले जाते मिलने पर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इसके कब्जे से 1000 रूपय की कीमत की 20 क्वाटर अवैध देद्गाी शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त 01 स्थाई वारण्ट तामील किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा - आरोपी  भूपेन्द्र पिता पुनबहादुर थाना निवासी द्गिावनगर कोमल आईल मील के पास मूसाखेडी अवैध शराब ले जाते मिलने पर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया व इसके कब्जे से 900 रूपय की कीमत की 20 क्वाटर अवैध देद्गाी शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त 01 स्थाई वारण्ट तामील किया गया।
इस प्रकार कार्यवाहीं करते हुये पश्चिम क्षेत्र के 19 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया 02 आदतन एंव 06 संदिग्ध बदमाद्गाों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 44 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment