वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वी.के.माहेष्वरी के निर्देष पर यातायात पुलिस व्दारा आज विषेष रूप वाहनों की नम्बर प्लेट पर अनाधिकृत रूप से लाल पट्टी लगाने वाले वाहनों विरूध्द कार्यवाही की गयी । यातायात विभाग व्दारा इस कार्यवाही के लिये गॉधीचौक,पलासिया,एक्साईज,वंदना पैट्रोल पम्प,व्हाईट चर्च,गीताभवन, टॉवर चौराहा,गंगवाल बस स्टैण्ड चौराहा,भॅवरकुॅआ चौराहा,आदि मुख्य-मुख्य चौराहों एवं मार्गो पर यातायात का फिक्स पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग की। यातायात पुलिस व्दारा इस कार्यवाही 24 चार पहिया तथा 14 दुपहिया वाहनों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए इन वाहनों में लगी अनाधिकृत रूप से लगी नम्बर प्लेट को मौके पर ही निकलवाया जाकर जप्त की गयी तथा एैसे वाहनों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही भी गयी ।
इसके साथ ही साथ यातायात पुलिस एवं नापतौल विभाग के सहयोग से 30 आटोरिक्षा को जप्त कर थाने अभिरक्षा में खड़े किये गये। इन वाहनों की जॉच करते 4 आटोरिक्षा में में लगे मीटर सही पाये गये तथा 26 वाहनों के मीटर में विभिन्न प्रकार की त्रुटियॉ पायी जाने पर वाहन जप्त कर उनके विरूध्द चालान नापतौल विभाग व्दारा किये गये । यातायात पुलिस व्दारा यह कार्यवाही सतत् जारी रखकर कार्यवाही की जावेगी ।
इसके साथ ही साथ यातायात पुलिस एवं नापतौल विभाग के सहयोग से 30 आटोरिक्षा को जप्त कर थाने अभिरक्षा में खड़े किये गये। इन वाहनों की जॉच करते 4 आटोरिक्षा में में लगे मीटर सही पाये गये तथा 26 वाहनों के मीटर में विभिन्न प्रकार की त्रुटियॉ पायी जाने पर वाहन जप्त कर उनके विरूध्द चालान नापतौल विभाग व्दारा किये गये । यातायात पुलिस व्दारा यह कार्यवाही सतत् जारी रखकर कार्यवाही की जावेगी ।
No comments:
Post a Comment