नगर सुरक्षा समिति एवं म०प्र० वालेन्ट्री हेल्थ ऐसोसियेशन के तत्वाधान मे विभिन्न थाना क्षैत्रो मे रेली काआयोजन किया
नगर सुरक्षा समिति चन्दननगर एवं मध्यप्रदेश वालेन्ट्री हेल्थ ऐसोसियेशनखण्डवा रोड़ के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्ति एवं डेगू के बचाव के सम्बध में रैली का आयोजन किया गया,उक्त रैलीचन्दननगर चौराहा पुराने थाने के सामने से प्रारम्भ होकर विभिन्न कालोनियो मे होते हुए धार रोड सिरपुर परआकर समाप्त हुई। जिसमें जिला संयोजक रमेश शर्मा, एवं थाना संयोजक प्रकाश मानावत, डॉ. बकूल एवं ११३सदस्य रैली में पद संचलन कर रहे थे, सदस्यो के हाथो मे पोस्टर बैनर थे, साथ ही कालोनियो मे पर्चे भी वितरणकिये गये।
इसी प्रकार नगर सुरक्षा समिति थाना संयोगितागंज एवं मध्यप्रदेश वालेन्ट्री हेल्थ ऐसोसियेशन खण्डवा रोड़ केसंयुक्त तत्वाधान में नशामुक्ति एवं डेगू के बचाव के सम्बध में रैली का आयोजन किया गया, जिसमे थानाक्षैत्रान्तर्गत स्थित आजादनगर क्षैत्र से प्रारम्भ होकर मूसाखेडी व अन्य कालोनियो से होते हुए रैली निकाली गई, जिसका आजादनगर गोल चौराहे पर आकर समापन हुआ। उक्त रैली में जिला संयोजक रमेश शर्मा, थाना संयोजकराजेन्द्र अग्रवाल, के साथ-साथ नगर सुरक्षा समिति के १२५ सदस्यो ने झण्डे व बैनर के साथ सुसज्जित होकरभाग लिया व कालोनियो एवं मोहल्लो मे पर्चे आदि का भी वितरण किया।
नगर सुरक्षा समिति चन्दननगर एवं मध्यप्रदेश वालेन्ट्री हेल्थ ऐसोसियेशनखण्डवा रोड़ के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्ति एवं डेगू के बचाव के सम्बध में रैली का आयोजन किया गया,उक्त रैलीचन्दननगर चौराहा पुराने थाने के सामने से प्रारम्भ होकर विभिन्न कालोनियो मे होते हुए धार रोड सिरपुर परआकर समाप्त हुई। जिसमें जिला संयोजक रमेश शर्मा, एवं थाना संयोजक प्रकाश मानावत, डॉ. बकूल एवं ११३सदस्य रैली में पद संचलन कर रहे थे, सदस्यो के हाथो मे पोस्टर बैनर थे, साथ ही कालोनियो मे पर्चे भी वितरणकिये गये।
इसी प्रकार नगर सुरक्षा समिति थाना संयोगितागंज एवं मध्यप्रदेश वालेन्ट्री हेल्थ ऐसोसियेशन खण्डवा रोड़ केसंयुक्त तत्वाधान में नशामुक्ति एवं डेगू के बचाव के सम्बध में रैली का आयोजन किया गया, जिसमे थानाक्षैत्रान्तर्गत स्थित आजादनगर क्षैत्र से प्रारम्भ होकर मूसाखेडी व अन्य कालोनियो से होते हुए रैली निकाली गई, जिसका आजादनगर गोल चौराहे पर आकर समापन हुआ। उक्त रैली में जिला संयोजक रमेश शर्मा, थाना संयोजकराजेन्द्र अग्रवाल, के साथ-साथ नगर सुरक्षा समिति के १२५ सदस्यो ने झण्डे व बैनर के साथ सुसज्जित होकरभाग लिया व कालोनियो एवं मोहल्लो मे पर्चे आदि का भी वितरण किया।
No comments:
Post a Comment